धनोरा थाना के तत्कालिन थाना प्रभारी रमेश कुमार शोरी निलंबित थाना प्रभारी रमेश सोरी के उपर अपराधिक मामला कायम हो -पूर्व विधायक के.के.धु्रव

ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

धनोरा थाना के तत्कालिन थाना प्रभारी रमेश कुमार शोरी निलंबित
थाना प्रभारी रमेश सोरी के उपर अपराधिक मामला कायम हो -पूर्व विधायक के.के.धु्रव


क्या है घटना का विवरण
केशकाल। विकास खण्ड केशकाल अंतर्गत पुलिस थाना धनोरा इन दिनों सामुहिक रेप कांड के चलते राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की न्यूज चैनलों में सुर्खियों में है, उल्लेखनीय है, कि धनोरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बडेओडागांव के आश्रित ग्राम छोटे ओडागांव में एक गरीब आदिवासी किशोरी के साथ पिछले 2 माह पूर्व पडोसी गांव कानागांव में शादी समारोह में नाच गाना में शामिल होने गई छोट ओडागांव के दो आदिवासी किशोरियों को शादी घर से 7 युवकों द्वारा जबरन उठाकर ले जाकर दोनो किशोरियों के साथ सामुहिक रेंप करने का षडयंत्र से उसमें के एक किशोरी युवकों के चुंगल से भाग जाने में सफल हुई तथा एक किशोरी फंस गई 7 युवकों द्वारा 1 किशोरी के साथ बारी-बारी से सामुहिक दुषकर्म करने के साथ किसी को घटना की जानकारी न देने की 




धमकी दी घटना के बाद डरे खौफ के साथ बाहर आकर उनके साथ वाली सहेली को आप बीती घटना बताई साथ ही पिडित किशोरी अपने घर छोटे ओडागांव पहॅुचे तब पिडिता के माता-पिता अपने खेत में गये हुये थे। घर में पिडिता द्वारा अपने माताजी की साडी को फंदा बनाकर दो माह पूर्व आत्म हत्या की थी आत्म हत्या के बाद पिडितों द्वारा पुलिस थाना धनोरा के तत्कालिन थाना प्रभारी रमेश कुमार शोरी से भेट कर उनके जवान लडकी की आत्म हत्या की घटना के साथ मृतक किशोरी के उपर हुई घटना के बारे में भी जानकारी दी तत्कालीन थाना प्रभारी ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जहंा तक किशोरी के शव मर्ग कायम के बिना तथा शव डाॅक्टरी परीक्षण के बिना कफन दफन कर मामले को लीपा पोती किया गया। दो माह के बाद अपने जवान बेटी के उपर हुई घटना से पिडित पिता व परिवार दुःखी पिता ने उनका मानसिक संतुलन खो जाने पर जहर सेवन कर आत्म हत्या करने की प्रबल कोशिश की किन्तु समय रहते पिडित पिता को परिवार जनों द्वार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनोरा लाकर भर्ती किया जा कर 
 पांच आरोपी को गिरफ्तार  किया

ईलाज जारी रहा। भर्ती दिनांक के दूसरे दिन अस्पताल प्रबंधन को बिना बताये पिडित पिता अपने घर छोटे ओडागांव पहॅुचने की जानकारी बाहर आने के साथ मीडिया वालों के पास पहॅुच गई। मीडिया के सक्रियता से 2 माह पहले तत्कालिन थाना प्रभारी धनोरा द्वारा दबाया गया मामला मीडिया के लोगों के  सक्रियता से मामले की जानकारी जिला के पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी एवं संभाग के पुलिस महानिरिक्षक श्री संुदर राज पी के ध्यान में आने पर पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेकर संबंधित पुलिस थाना धनोरा पहॅुचे साथ ही दफनाया गया किशोरी के शव को तहसीलदार फरसगांव के आदेश के तहत पिडित गांव छोटे ओडागांव पहॅुचकर दफनाया गया शव को बाहर निकालने के साथ पिडितों के बयान के तहत आत्म हत्या किये किशोरी के साथ सामुहिक दुषकर्म किये 7 आरोपियों के उपर अपराध कायम करते हुए 7 लोगों में 5 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड पर जेल भेजा गया है, गिरफ्तार 5 आरोपियों में 2 नबालिक एवं 3 बालिक बताया है, 7 लोगों में 5 गिरफ्तार एवं 2 आरोपी फरार बताया है। दफनाया गया मृत शव को बाहर निकालते वक्त घटना स्थल पर कोई डाॅक्टर की टीम नहीं होने का भी जानकारी विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हुआ है। 
संलग्न फोटो:- गिरफ्तार आरोपी
इधर पुलिस विभगा द्वारा तत्कालीन थाना प्रभारी रमेश कुमार शोरी को निलंबित किया है
पुलिस अधिकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनोरा थाना के गैंगरेप कान्ड मुद्दा हडकम मचा हुआ है छ.ग. के वर्तमान कांग्रेस सरकार के उपर निरंतर राज्य में हो रही दुषकर्म मामला विपक्ष भा.ज.पा. द्वारा कांग्रेस के उपर हमला तेज किया हुआ भा.ज.पा. के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु साय व पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप सहित भाजपा द्वारा राज्य भर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराते हुऐ मुख्यमंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर पूतला दहन किया जा रहा है। 
फोटो:- रमेश कुमार शोरी तत्कालीन थाना प्रभारी धनोरा 
धनोरा गैंगरेप मामले का इतनी उलझाने वाले थाना प्रभारी रमेश कुमार शोरी के उपर अपराध कायम हो- कृष्ण कुमार धु्रव 
धनोरा थाना के छोटे ओडागांव के मामला के पिछले 2 माह तक कार्यवाही न करते हुऐ दबाने के चलते इन दिनों यह मामला व पूरे देश तक पहॅुचकर केशकाल के साथ पूरा छ.ग. में बदनाम हुआ है, उपरोक्त आरोप श्री कृष्णकुमार धु्रव पूर्व विधायक केशकाल ने लगाया है, पूर्व विधायक श्री धु्रव ने पुलिस प्रशासन व शासन से मांग किया है, सामुहिक दुषकर्म मामला को पिछले 2 माह से दबाने वाला तत्कालिन थाना प्रभारी रमेश कुमार शोरी को ही जिम्मेदार बताते तत्काल पुलिस प्रशासन द्वारा रमेश कुमार शोरी के उपर अपराध कायम कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है, साथ ही पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल का कार्यप्रणाली पर भी जांच की मांग की है। इन्होने तत्कालिन थाना प्रभारी रमेश कुमार शोरी का कार्यालय में क्षेत्र में कई मामला को लिपा पोती कर दबाने का आरोप लगाया है। 
संलग्न फोटो:- कृष्ण कुमार धु्रव 
पुलिस थाना धनोरा के छोटे ओडगांव की पिछले 2 महीने से दबे सनसनी घटना पर जिला के पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी कोण्डागांव एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी जगदलपुर द्वारा गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही करने पर केशकाल मीडिया कर्मचारियों दोनो पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसी घटनाओं में निषपक्ष कार्यवाही की अपेक्षा की है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की