पुलिस थाना धनोरा से पुलिस का गिरता हुआ छवी अब विश्रामपुरी थाना पहॅुचा

ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

पुलिस थाना धनोरा से पुलिस का गिरता हुआ छवी अब विश्रामपुरी थाना पहॅुचा


विश्रामपुरी पुलिस के जादत्ती के खिलाफ सर्व  आदिवासी समाज ने लगाये कई संगहीन आरोप
केशकाल। जिला कोण्डागांव 


अंतर्गत केशकाल विकासखण्ड के पुलिस थाना धनोरा के अंतर्गत छोटे ओडागांव के आदिवासी युवती के साथ गैंग रेप मामले में घटना के कई दिनों के बाद पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्तर द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए छोटे ओडागांव मामले पर गंभीरता पूर्वक लेते हुये जांच विवेचना के उपरांत पिडित पक्ष एवं अन्य लोगों के बयान के तहत आत्म हत्या किया गया पिडितों के बयान के तहत धनोरा थाना में मामला दर्ज किये बगैर तथा डाॅक्टरी परीक्षण के बीना शव दफनाया गया था, जिसके जांच कार्यवाही के तहत दफनाया गया लाश को खुदवा कर बाहर निकलाकर डाॅक्टरी परीक्षण के उपरांत युवती के आत्महत्या मामले में मजबून आत्महत्या करने की घटना की सुक्ष्म जांच में पुलिस द्वारा उक्त मामले में 07 आरोपियों के खिलाफ धनोरा थाना में मामला दर्ज करते हुये गिरफ्तार कर न्यायीन रिमांड में जेल भेजा गया है, साथ ही तत्कालीन थाना प्रभारी धनोरा को इस मामले में विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है, तत्पश्चात् पुलिस की स्वच्छ छवी पर बदनाम होने के साथ मामला समस्त मीडिया एवं राजनिति रंग लाने के साथ पूरा प्रदेश में खलबली मंचा हुआ है, धनोरा मामला डंण्डा हुआ ही नहीं इस बीच में पुलिस विभाग के ऊपर दूसरा मामले सर्व आदिवासी समाज बडे़राजपुर द्वारा पुलिस थाना विश्रामपुरी के थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षके के उपर रकम लूटने एवं मानसिक रूप से प्रताडित करने के लिए जाति गत गाली-गलौच करने के संबंध में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने के मांग करते हुये ज्ञापन 21 अक्टूबर 2020 को कलेक्टर जिला कोण्डागांव एवं पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के साथ प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल, तथा थाना प्रभारी अनुसूचित जनजाति कोण्डागांव, अनुसूचित जनजाति आयोग छ.ग. शासन रायपुर तथा सांसद लोकसभा कांकेर सहित विधायक केशकाल को भी सूचना पत्र के तहत ज्ञापन तहसीलदार राजस्व तहसील कार्यालय बडेराजपुर को सौंपा गया था। सर्व आदिवासी समाज द्वारा सौंपा गया ज्ञापन में विश्रामपुरी पुलिस थाना अंतर्गत सेवा निवृत्त शिक्षक लच्छूराम नाग पिता श्री खेडियाराम नाग उम्र 66 वर्ष ग्राम निवासी मछली पो. सलना तह. बडेराजपुर जिला-कोण्डागांव के उपर दिनांक 02/10/2020 को थाना विश्रामपुरी का एएसआई शोरी एवं उपनिरीक्षक, एसआई पटेल द्वारा घर में बीना किसी सर्च वारंट एवं पूर्व सूचना उपरांत घूस कर लच्छूराम नाग के घर में समय संध्या 7 बजे घूसकर के समाज के नाम से जातिगत गाली गलौच करते हुये मारपीट किया गया तथा गाडी में बिठाल कर विश्रामपुरी थाने लाया तथा थाना प्रभारी के समक्ष लाने के साथ थाना प्रभारी द्वारा पिडित लच्छूराम नाग से जनरेटर चोरी होने के मामले को लेकर जेल भेजने के धमकी के साथ जेल नहीं भेजने के एवज में 1 लाख रू. रकम लेने का आरोप के साथ संबंधित लोगों के उपर एफआईआर दर्ज कर तत्काल बर्खास्त करने का मांग किया गया है। सर्व आदिवासी समाज के द्वारा प्रेषित ज्ञापन के आधार पर दिनांक 22/10/2020 को पिडित पक्षों को पुलिस जिला मुख्यालय में बुलाकर बयान दर्ज कराने की जानकारी मिला है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा विश्रामपुरी मामले में सूक्ष्म जांच उपरांत उचित कार्यवाही करने का जानकारी दी है। 
संलग्न फोटो:- सर्व आदिवासी समाज तहसीलदार को ज्ञापन देत हुये एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थिति 


जिला में हुई तबादला कार्यवाही थाना में कार्याें मेें कसावट लाने की सामान्य प्रक्रिया-सिद्धार्थ तिवारी 
विश्रामपुरी मामले पर जांच विवेचना उपरांत आरोपो का पुष्टि मिलने पर निश्चित कार्यवाही होगी 
विश्रामपुरी थाना अंतर्गत पुलिस के खिलाफ पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी कोण्डागांव को प्राप्त शिकायत की जानकारी लेने पर मिडिया कर्मचारी को जवाब देते हुये बताया कि जिला पुलिस मुख्यालय से दिनांक 22/10/2020 को करीब 18 लोगों का स्थानांतरण हुआ है, जिसमें कुछ प्रभारी एवं अन्य उपनिरीक्षकों का तबादला आदेश जारी हुआ था, जो विभाग का सामान्य प्रक्रिया के तहत थाने में पुलिस कार्यप्रणाली पर कसावट लाने के उद्देश्य से की है, पुलिस अधीक्षक ने विश्रामपुरी पुलिस पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा प्रस्तुत शिकायत की जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान में जिला पुलिस अधीक्षक को प्राप्त शिकायत के तहत जांच विवेचना जारी है, जांच विवेचना के उपरांत पुलिस पर लगे आरोपों का पुुष्टि मिलने पर उस मामले में संलग्न पुलिस अधिकारी कर्मचारी के ऊपर आवश्य कार्यवाही होने की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि धनोरा थाना से पुलिस पर हुई बदनाम से पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरिक्षक बहुत चितिंत व गंभीर है, सवाल यह उठने लगा है कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में इतनी बडी अपराधिक मामले पर संबंधित थाना प्रभारी तत्काल कार्यवाही क्यों नहीं की जिसके कारण पुरे प्रदेश पुलिस प्रशासन व सरकार को जवाब देना मुश्किल हो गया है, यह बात इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। धनोरा थाना से पुलिस पर हुई बदनाम छवी को सुधारने की जी तोड कोशिश जारी है, पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव का वर्तमान कार्य प्रणाली से केशकाल के मीडिया कर्मचारी भी पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव को धन्यवाद ज्ञाप्ति करते हुए आभार व्यक्त किया है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की