मास्क पहनाकर थाना प्रभारी विश्रामपुरी ने दिया सुरक्षित दशहरा मनाने का संदेश
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
मास्क पहनाकर थाना प्रभारी विश्रामपुरी ने दिया सुरक्षित दशहरा मनाने का संदेश
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhQtkeSqnuLEy0uDqjj3xqcRpz_qaYZZ2uPIpMIOb3wfrmDL5FA0VzP4V7YvvlplciK_QqkARh8FGFCQveKnR5gNKakPNyAW5l-ze56liwX1EBA-9ON25iYoo0Ok7gzGE2QzswuMvZ_SfE/s320/IMG-20201026-WA0033.jpg)
विश्रामपुरी - विजयदशमी के अवसर पर विभिन्न ग्रामो में रावण दहन कार्यक्रम रखा गया है वहीं विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भी रावण दहन कार्यक्रम समिति द्वारा रामलीला एवं रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ नवपदस्थ थाना प्रभारी रवि शंकर ध्रुव द्वारा विश्रामपुरी कार्यक्रम स्थल पहुँच दर्शक दीर्घा के ग्रामीणों को फिजिकल डिस्टनसिंग का पालन व मास्क की अनिवार्यता की ओर ध्यान आकर्षित करवाया तथा मास्क वितरण किया गया।
Comments
Post a Comment