4 माह पूर्व लड़की ने लगाया फ़ासी जांच की मांग के चलते अब के शवउत्खन्न कराया गया*

 ब्यूरो रिपोर्ट  राजेश प्रसाद


*4 माह पूर्व लड़की ने लगाया फ़ासी जांच की मांग के चलते अब के शवउत्खन्न कराया गया*



केशकाल -  विगत एक महीने में थाना क्षेत्र अंतर्गत फ़ासी के विभिन्न प्रकरण  सामने आए  जिसके चलते ग्राम ओडागाव में हुए अपराध के चलते 2 महीने बाद मृतिका के शव को उत्खनन कराए जाने के बाद 7 आरोपियों को धर दबोचा गया वही एक बार फिर थाना धनोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिचका में 4 माह पूर्व एक नाबालिक युवती ने अपने घर के आंगन में फ़ासी लगा लिया था 4 माह बाद ग्राम पंचायत 



हिचका के सरपँच पति मनीराम मण्डावी द्वरा थाना धनोरा में इसकी सूचना दी गयी जिसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया जिसकी सूचना अनुभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल दीनदयाल मण्डावी को दिया गया जहाँ नायाब तहसीलदार क्षमा यदु को जांच हेतु ग्राम हिचका भेजे गए जांच उपरांत 24 / 10 / 2020 को अनु अधिकारी राजस्व के आदेश पर नायाब तहसीलदार क्षमा साहू व अनु अधिकारी पुलिस अमित पटेल व स्वास्थ्य अमला की टीम ने ग्राम हिचका पहुँच मुक्तिधाम में शव उत्खनन करवाया जिसकी बाद शव को समुदायक स्वास्थ केंद्र धनोरा लाया गया 



*डॉ मनीष मण्डावी ने बताया* कि शव काफी पुराना हो चुका है जिसके चलते शव को फोरेंसिंक लेब जगदलपुर भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने पर आगे की प्रक्रिया की जावेगी


*नायाब तहसीलदार क्षमा यदु* ने बताया कि जाँच के बाद शव उत्खनन कराया गया है इसके साथ ही ग्रामवासियो से भी इसकी जानकारी ली जा रही है तथा इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों की दी जा रही है


अनुभागीय अधिकारी पुलिस अमित पटेल ने बताया कि केश की जांच की जा रही है इसके साथ ही पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जावेगी


सरपँच पति मनीराम मण्डावी ने बताया कि घटना के दिन व केशकाल आये हुए थे घर वापसी के बाद पता चला कि नाबालिक ने अज्ञात कारणों से फ़ासी लगा लिया है जिसको लेकर परिजनों को पुलिस को सुचना देने की बात कही किन्तु मृतका के पिता ने बताया कि देवी प्रकोप हमेशा आया करता था अनजाने में फ़ासी लगाया है 


मृतिका के पिता ने बताया कि जानकारी के अभाव के चलते पुलिस को सूचना नही दे पाया व  ग्राम में ही मृतिका के शव को जंगल मे दफनाया गया है 


लगातार एक महीने में हुए 4 घटानाओ का खुलासा होने पर क्षेत्र वासियो द्वरा व समाज द्वरा भी लापरवाही को लेकर संसय बना हुआ है

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की