आदिवासी युवा प्रभाग व छात्र संगठन ने किया धरना प्रदर्शन*

Bi report Rajesh Prasad

आदिवासी युवा प्रभाग व छात्र संगठन ने किया धरना प्रदर्शन*


केशकाल। - आदिवासी युवा छात्र संघटन व आदिवासी युवा प्रभाग द्वरा आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन केशकाल नगर के बस स्टैंड में किया गया जिसमे जिला कोंडागांव में लगातार हो रहे दुष्कर्म मामले व एक पुलिस कर्मी द्वरा आदिवासी युवती के साथ धोखाधड़ी के चलते दोषियों पर 


कार्यवाही हेतू धरना प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर युवा प्रभाग के ब्लाक अध्यक्ष गोपाल बघेल ने ग्राम ओडागाव में हुए दुष्कर्म के आरोपियों को फाँसी की सज़ा सहित ग्राम बनजोड़ा , कोकरालपारा , हिचका में युवती द्वरा फाँसी लगाए जाने की जांच को लेकर प्रसासन की लापरवाही   व ढीली कार्यवाही पर जम कर बरसे 


वही आदिवासी छात्र संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सरानन्द मरकाम ने भी केशकाल में एक पुलिस कर्मी द्वरा आदिवासी युवती के साथ शोषण करते हुए दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर करने से उसकी मौत हो गयी साथ ही उसके बच्चे को ना अपनाने के विरोध में लगातार कार्यवाही की मांग की  साथ ही उन्होंने मंच से आह्वान किया कि अगर दोषियों के साथ लिफ्त अन्य लोगो पर भी प्रसासन जल्द से जल्द कार्यवाही करे वरना हमे सड़क की लड़ाई करनी पड़ेगी 


इस बीच भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रूपेंद्र कोर्राम ने भी धरना प्रदर्शन में पहुँच युवाओं को सम्बोधित करते हुए धर्म के ठेकेदार बने लोगो को मंच के माध्यम से जिला कोंडागांव सहित अनेक प्रकरण जो कि लंबित पड़े है उन सभी पर जल्द से जल्द कार्यवाही  करने की बात कही  इस अवसर र उन्होंने तहसीलदार केशकाल राकेश साहू को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की इस अवसर  मुख्य रूप से रूद्र प्रताप नाग हेमंत बघेल आकाश सलाम डेनिश बघेल लोकेश बघेल त्रिलोचन बघेल बृजलाल कमेटी शंभू ज्वेलरी निहाल नेताम दिनेश मंडावी फिरंगी लाल सॉरी सूर्यकांत सम्राट टो केंद्र मरकाम विक्रम सिंह ठाकुर राहुल नेताम राहुल सलाम अजय वटी प्रेम मंडावी आदि उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की