7 माह के बाद धनोरा पुलिस को बड़ी सफलता आत्महत्या के मामले में एक लड़के को गिरफ्तार किया

ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

धनोरा थाना प्रभारी

7 माह बीत जाने के बाद पुलिस थाना -धनौरा की पुलिस ने आत्महत्या के मामले में एक लड़के को भा.दं.सं.की धारा -306 में दिनेश कुमार शोरी पिता राम प्रसाद शोरी उम्र - 19 वर्ष को गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणीं न्यायालय में पेश किया और ज़हां जमानत स्वीकृत न करके 12नवम्बर तक के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया । उल्लेखनीय है कि छोटेओडागांव के गैंगरेप आत्महत्या का और करमरी में 



7 अक्टूबर को एक महिला पर हुए जानलेवा हमला के अपराध पर तत्तकालीन थानेदार ने अपराध कायम कर जांच कार्रवाई न करने का तथा करारमेटा कोकराल पारा के इस आत्महत्या के मामले सहित अनेकों मामलें को ठंडे बस्ते में बांधे रखकर आरोपी को बचाने का प्रयास किया गया था । परन्तु सोशल मीडिया और मिडिया में दफन हो चुके और ठंडे पड़े मामलों की खबर आने के बाद जिला के जिला पुलिस अधीक्षक ने बहुत गंभीरता एवं संवेदना से लेकर सभी मामलों की जांच आरंभ कराया गया। अपने कार्यकाल के पूर्व के मामलों को लेकर उठते बवाल एवं पुलिस विभाग पर लगाये जाने वाले आरोप से चिंतित पुलिस अधीक्षक ने सतत् निगरानी रखते हुए लम्बित मामलों का जांच आरंभ कराया जिसके फलस्वरूप करारमेटा कोकरालपारा के मामले का जांच पूर्ण कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी अनुसार ग्राम- करारमेटा आश्रित पारा-कोकरालपारा कीे सुकबती उर्फ सुकन्तीन ने फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जान क्यों दे दी थी जो अभी तक रहस्य बनकर ही रह गया था । मृतिका के पिता का कहना था कि- मेरी बेटी रात को घर में परिवार सहित सोई थी । वह कब रात को अचानक उठकर कैसे 1कि.मी.दूर जंगल में जाकर फांसी का फंदा बनाकर पेड़ पर लटककर जान दे दी पता ही नहीं चला। सुबह हो हल्ला हुआ पता चला तो थाना में सूचना दिया गया था। जिस पर पुलिस आई थी और उसका पोस्टमार्टम हुआ था पर आज तक पोस्टमार्टम में क्या निकला यह पता नहीं चल पाया है। जिस डाल पर वो फांसी लगाकर मरी थी उसको देखकर और फंदे को देखकर भरोसा नहीं हो रहा था कि वो खुद फांसी लगाकर मरी होगी। मृतिका की बड़ी बहन सुको का कहना है कि मेरी बहन का मोबाइल पास के ही गवाडी का एक लड़के ने रखा है यह मालूम चलने पर मैं उससे बात की तो वो बहुत गोलमाल बात करते यह स्वीकार किया था कि उस रात वह लड़की से बात किया था और रात में आकर मिला था तथा उसका मोबाइल ले गया था।जिससे मुझे भी यह शक है की मेरी बहन के मृत्यु के बारे में उस लड़के को मालूम होगा या वह ही कारंण होगा।मृतिका का मोबाइल न.9098631382 उसके मृत्यु के बाद लापता हो गया है।उसका मोबाइल न वंहा मिला जंहा वो फांसी के फंदे में झूलकर जान दी थी और न उसका मोबाइल उसके घर पर मिला --ॽ सुकबती उर्फ सुकन्तीन की मृत्यु रहस्य बनकर रह गया है। अगर उसकी मृत्यु आत्महत्या कर लेने से ही हुई तो आखिर वो आत्म हत्या करने को क्यों लाचार या विवश हो गयी थी । अब इस मामले के रहस्य का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने से लगाया जाने वाला कयास और आशंका का दौर समाप्त हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की