नक्सल प्रभावित गांव मादरकोंटा में कलेक्टर ने बिताई रात*

बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद


*नक्सल प्रभावित गांव मादरकोंटा में कलेक्टर ने बिताई रात*



*ग्रामीण परिवेश के साथ विकास कार्यों का जाना हाल*



जगदलपुर 23 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल आदिवासी बाहुल्य बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के लिए दरभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव मादरकोंटा में रात्रि विश्राम किया। गुरूवार 22 अक्टूबर को देर शाम मादरकोंटा पहंुचे कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ समय बिताया और उनके रहन-सहन को जानने-समझने की कोशिश की। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की पड़ताल करने की कोशिश की, जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को सुनिश्चित कराया जा सके। इस दौरान कलेक्टर ने कवासी हिड़मा के घर में रात्रि विश्राम कर स्थानीय भोजन का लुत्फ उठाया। कलेक्टर श्री बंसल ने रात्रि विश्राम के बाद सुबह-सुबह रागी के खेतों में पहुंचकर खेती-बाड़ी का भी जायजा लिया। उन्होंने यहां स्थित मादरकोंटा गुफा का अवलोकन भी किया।

कलेक्टर श्री बंसल आज 23 अक्टूबर को प्रशासनिक अमले के साथ तोकापाल एवं दरभा विकासखण्ड के दुर्गम एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों का दौरा कर वहां चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, एसडीएम श्री प्रवीण वर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तंेदुलकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की