*ब्लाक ब्लाक बड़े राजपुर क्षेत्र अंर्तगत थाना बासकोट में पुलिस प्रसासन की सराहनीय पहल*
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
ब्लाक ब्लाक बड़े राजपुर क्षेत्र अंर्तगत थाना बासकोट में पुलिस प्रसासन की सराहनीय पहल*
केशकाल / विश्रामपुरी - विजयदशमी के अवसर पर विभिबब ग्रामो में रावण दहन कार्यक्रम रखा गया इस बीच बासकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत भी रावण दहन कार्यक्रम समिति द्वरा आयोजित किया गया जहा पुलिस अधीक्षक कोण्डागाँव सिदार्थ तिवारी के निर्देश पर एस डी ओ पी दीपक मिश्रा सहित थाना प्रभारी प्रमोद कतलम द्वरा रावणभाटा कार्यक्रम इस्थल बीच पहुँच ग्रामीणों को सोशल डिस्टनसिंग का पालन व मास्क अनिवार्यता की ध्यान आकर्षित किया इस बीच दोनो ही स्थल में पुलिस द्वरा मास्क वितरण किया गया इस बीच
एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण अंचल में बड़ी धूमधाम से दशहरा मनाया जाता है व रामलीला किया जाता है एसे में कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष ये कार्यक्रम छोटे रूप में किया जा रहा है जहाँ जनप्रतिनिधियों से मुलाकत कर उत्साह के साथ रावण दहन कर बुराई का अंत करे साथ ही अपने ग्राम के विकाश में सूरक्षा में हमेशा योगदान देवे इस बीच समिति द्वरा भी पुलिस प्रसासन द्वरा इस सराहनीय पहल की सराहना की इस बीच ग्राम पँचायत मारंगपुरी सरपँच साधु राम व गम्हरी सरपँच हेमंत मरकाम सहित जनप्रतिनिधि व पुलिस अमला साथ रहे
Comments
Post a Comment