सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के अन्तर्गत शत प्रतिशत लोगों का कोरोना जांच सुनिश्चित कराई जाए-श्री बंसल*

Bureau report Rajesh Prasad

*सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के अन्तर्गत शत प्रतिशत लोगों का कोरोना जांच सुनिश्चित कराई जाए-श्री बंसल*

*कोर कमेटी की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश*


जगदलपुर, 09 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने नोवल कोरोना वायरस के प्रसार के नियंत्रण हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के अन्तर्गत शत प्रतिशत परिवारों तथा लोगों का कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे की समय रहते बस्तर जिले में कोरोना वायरस के प्रसार के नियंत्रण हेतु प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के साथ-साथ इससे उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। कलेक्टर श्री बंसल गुरूवार 8 अक्टूबर को कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं स्वास्थ्य तथा अन्य संबंधित विभाग अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, आयुक्त नगर निगम के श्री प्रेम पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों से अनुविभागवार सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में जाकर इस कार्य की सतत माॅनीटरिंग करने को कहा। उन्होंने इस कार्य के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं सेक्टर अधिकारियों को जिम्मेदारी देने तथा लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने इस कार्य के लिए समुचित मात्रा में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाने को कहा। श्री बंसल ने प्रभारी अधिकारी डाॅ. विरेन्द्र ठाकुर से सर्वे टीम को पीपीई किट, ग्लब्स, रैपिट, एंटीजन आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में कुल एम्बुलेंस की आवश्यकता के संबंध में जानकारी ली तथा सभी एम्बुलेंस में मरीजों के लिए आॅक्सीजन की सुविधा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी आईसोलेशन सेंटरों में भोजन एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली तथा सभी सुविधाए सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की