केशकाल / क्षेत्र में नवरात्रि पर्व के अवसर पर वैश्विक महामारी को देखते हुए सावधानियों पूर्वक नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

केशकाल / क्षेत्र में नवरात्रि पर्व के अवसर पर वैश्विक महामारी को देखते हुए सावधानियों पूर्वक नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है लोगों में नवरात्रि पर्व के प्रति उत्साह भी देखा जा रहा है इसी तारतम्य में केशकाल क्षेत्र के ग्राम पिपरा से होते हुए मां लिंगेश्वरी तक बजरंग दल के साथ साथ समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा चुनरी यात्रा निकाली गई। मां लिंगेश्वरी के मंदिर में पूजा अर्चना कर चुनरी यात्रा आलोर से मां दंतेश्वरी बड़े डोंगर तक सम्पन्न हुई ।


यात्रा पश्चात समाज के प्रबुद्ध जनों ने सभी वर्गों को एकता का भाव हेतु अपनी बात रखी।
इसी तारतम्य में दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के कांकेर जिला के संयोजिका श्रीमती निर्मला नेताम ने कहा कि हमारी पुरातन संस्कृति को नहीं छोड़ना चाहिए ।हमें अपने धर्म एवं संस्कृति की रक्षा हेतु सभी को मिलकर करना चाहिए ।वर्तमान में कुछ लोग जाति धर्म में हमें तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं,उन सबसे दूर रहकर समाज को संगठित कर सामाजिक समरसता से रहकर हमारी संस्कृति हमारी धरोहर को बचाना है। हमारे पुरखों ने इस प्रकार से सभी का मान सम्मान सिखाया है उस संस्कार को हमें बनाए रखना है।
विभिन्न मंदिरों में चुनरी यात्रा का उद्देश्य अपनी संस्कृति की रक्षा करना ,सामाजिक समरसता तथा क्षेत्रीय देवी देवता से विश्व मंगल कामना व विश्व में फैली विपत्ति दूर हो ,यही प्रार्थना की गई ।

इस कार्यक्रम में समाजसेवी बजरंग दल  नीरज अग्निहोत्री, मानसिंह कोर्राम, पंकज राजपूत ,वीरेंद्र अतकारी ,संजय पोया, पिपरा के सरपंच गोपेंद्र मरकाम, उपसरपंच पूनम नेताम, जनपद सदस्य यशोदा नेताम और बहुत से भक्त गण उपस्थित रहे।
क्षेत्र के प्रमुख देवी देवताओं के प्रति पूजा समर्पण एवं प्रचार प्रसार कर चुनरी यात्रा के लिए तुलसी मानस प्रतिष्ठान,एवं अन्य धार्मिक सामाजिक संगठन की ओर से बधाई प्रेषित किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की