बिश्रामपुरी क्षेत्र में वो कौन शख्स हैं जिससे तूती सरकारी कर्मचारी अधिकारी- पंच सरपंच ही नहीं पुलिस वालों पर भी बोलती है।
Bureau report Rajesh Prasad
बिश्रामपुरी क्षेत्र में वो कौन शख्स हैं जिससे तूती सरकारी कर्मचारी अधिकारी- पंच सरपंच ही नहीं पुलिस वालों पर भी बोलती है।
पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव केशकाल
मनरेगा में फर्जी वेन्डर बनकर खुद का दुकान बताकर जीएसटी नंबर लिया।फिर पंचायतों के सरपंच सचिवों से अपना रौब झाड़कर लाखों का फर्जी बिल डालकर राशि आहरण कर रहा है। एक नहीं दो नहीं कई बाउ ऐसा किया गया है।
पंचायत जनपद पंचायत आर ई एस पी डब्लू डी जैसे जगह ही नहीं पुलिस थाना में इसका दबदबा कायम है।इस बात का सबूत देखने को मिल सकता है उसके द्वारा पुलिस थाना बिश्रामपुरी और बांसकोट में कराये गये मरम्मत कार्य का और उसके नाम पर निकाले गये भुगतान को देखकर। जानकारों का कहना है कि महज कुछ हजार का कराकर लाखों रूपया निकाल लिया और उपर से पुलिस वालों को इस एहसान से लाद दिया कि वो तो मैं था कि अपने बलबूते पैसा सरलीकृत कराकर लाकर यह काम करवा दिया नहीं तो यह भी नहीं होता। अपनी पंहुच प्रभाव का रौब गांठकर पुलिस वालों पर अपना दबदबा कायम करके वह पुलिस वालों को भी यह बल देने का काम किया करता था कि तूम चिंता मत करो मैं हूं न। जिसके चलते पुलिस वालों ने भी उगाही का ऐसा सिलसिला शुरू कर दिया कि वह सब्र से बाहर हो गया। जिसका यह परिणाम हुआ कि पहली बार सर्व आदिवासी समाज कोे पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन आंदोलन करने सड़क पर उतरना पड गया।सर्व आदिवासी समाज भी अब अपने बीच उन चेहरों को जानने पहचानने में लगा हुआ है जो उनके सेवा के नाम पर मेवा खाते उनके ही हित पर आघात पंहुचा रहे हैं इसके सांथ वो यह भी जान समझ रहे हैं कि आखिर वो किनके बल एवं संरक्षण पर बाहुबलि बना हुआ है।
कृष्ण कुमार ध्रुव
पूर्व विधायक केशकाल
Comments
Post a Comment