ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

बिकानेर स्वीटस केशकाल में स्वीटस की गुणवत्ता पर्ची जनहित में लगे-जब्बर सिंह



केशकाल। विगत 2 वर्षाें से बिकानेर स्वीट्स के नाम से केशकाल में संचालित स्वीट्स की दुकान के संचालक जब्बर सिंह एवं फतेशराज ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इनकी संस्था में लोगों का मन पसंदीदा शुद्ध मलाई खोवा से बने विभिन्न प्रकार की स्वादिष्ट मिठाईया बनाकर बेचते है। लोगों का मन पंसद व विश्वास के चलते कोरोना कोविड 19 संक्रमण फैलाव को ध्यान में रखते हुए बाहर से दुकान में खरीदी करने पहॅुचने वालों को कलेक्टर जिला कोण्डागांव द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए जारी आदेश निर्देश का कडाई से पालन करते हुए दुकान में आने वाले लोगों को मास्क लगाने व सेनिटाईजर का उपयोग के साथ सामाजिक दुरियों का पालन कराया जा रहा है। दुकान संचालन जब्बर सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दुकान में रखा गया सभी मिठाईया को बनाने की तारीख से लेकर उसकी गुणवत्ता के साथ तारीख समाप्ति का भी पर्ची लगा हुआ है, दुकानदार ने बताया कि कोरोना के चलते दुकान में अपेक्षित व्यवसाय नहीं होने के साथ कलेक्टर के निर्देशों का पालन करते हुए सुबह दुकान खुलने के साथ शाम 5 बजे दुकान को बंद करने का भी जानकारी दी है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की