उप पुलिस अधीक्षक पंकज ठाकुर यातायात द्वारा यातायात नियमो का उलंघन करने वालो के खिलाफ चलानी कारवाही की गई । बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर मुख्य कारवाही की गई।

 Bhairu reporter Rajesh Prasad


श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा के दिशा निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक श्री पंकज ठाकुर यातायात एवम यातायात टीम द्वारा कारवाही की गई।




उप पुलिस अधीक्षक पंकज ठाकुर यातायात द्वारा यातायात नियमो का उलंघन करने वालो के खिलाफ चलानी कारवाही की गई । बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर मुख्य कारवाही की गई।


दुपहिया वाहन चलाते समय बिना हेलमेट चालको पर मोटर वेहिकल्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही के साँथ लोगो को हेलमेट की उपयोगिता को समझाया गया। आम जन ने भी स्वीकार किया कि हेलमेट पहनना चाहिए ये स्वयं व अन्य के लिए अति आवश्यक है ।


यातायात उप पुलिस अधीक्षक पंकज ठाकुर द्वारा चलानी कार्यवाही, जाग्रुपता, समझाइश के साँथ जिस आम जन ने सुरक्षित यातायात नियमो का पालन किया है तथा अन्य लोगो को भी जागरूप बनने, यातायात नियम पालन हेतु प्रेरित करने आश्वासन दिया उन्हें फलस्वरूप फूल , फल तथा छायादार पेड़ दिया गया।





Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की