कोरोना काल में रक्तदान के लिए कलेक्टर ने किया आभार*
Bureau report Rajesh Prasad
कोरोना काल में रक्तदान के लिए कलेक्टर ने किया आभार*
जगदलपुर, 28 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष श्री रजत बंसल के मार्गदर्शन में ब्लड डोनेशन कैम्प का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 28 अक्टूबर को सदगुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान, जगदलपुर में रेडक्रॉस और युवोदय के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस इस दौरान सदगुरू सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के 102 सदस्यों ने रक्तदान किया। रजत बंसल ने कोरोनाकाल में दूसरों के जीवन बचाने के लिए स्वेच्छा से 102 युनिट रक्तदान के लिए हृदय से आभार माना है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी अलेक्जेंडर एम. चेरियन एवं रेडक्राॅस सोसायटी तथा युवोदय के सदस्यगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment