विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने किया 24.78 लाख की लागत से बने एस.एल.आर.एम.सेंटर का लोकार्पण
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgy766tUcIZiwcGUeHCHJOnBOf_Ny7bESSXmwUBqKr4PZ9rROrPSQfe8z_ysRz8h2eCf6ZD8ZNZRmRbuqdtcMti-URAcCPdP_hTKyFTjOXHEZ8eNhysFrLBTxtrEWfbyVP0O6KnGnozku0/s320/IMG-20201030-WA0019.jpg)
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद *विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने किया 24.78 लाख की लागत से बने एस.एल.आर.एम.सेंटर का लोकार्पण* विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव( नगरीय प्रशासन एवं श्रम ) रेखचंद जैन एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने शहर के वार्ड क्रमांक 47 महाराणा प्रताप वार्ड में 24.78 की लागत से बने एस एल आर एम ( ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र ) का लोकार्पण किया* *इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम ) रेखचंद जैन ने कहा कि हमारी सरकार नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर गंभीर है और इसके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ स्वच्छता के रैंकिंग में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है इसके साथ ही विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगर निगम आयुक्त को इसी स्थान पर गोधन न्याय योजना का केंद्र बनाने के भी निर्देश दिए* * महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर राज्य सरकार के सहयोग से हम बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और आज लोकार्पित हुआ यह ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र निश्चित तौर पर शहरी कचरे के नि...