Posts

Showing posts from October, 2020

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने किया 24.78 लाख की लागत से बने एस.एल.आर.एम.सेंटर का लोकार्पण

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद *विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने किया 24.78 लाख की लागत से बने एस.एल.आर.एम.सेंटर का लोकार्पण* विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव( नगरीय प्रशासन एवं श्रम ) रेखचंद जैन एवं महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने शहर के वार्ड क्रमांक 47 महाराणा प्रताप वार्ड में 24.78 की लागत से बने एस एल आर एम ( ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र ) का लोकार्पण किया* *इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम ) रेखचंद जैन ने कहा कि हमारी सरकार नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर गंभीर है और इसके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ स्वच्छता के रैंकिंग में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है इसके साथ ही विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगर निगम आयुक्त को इसी स्थान पर गोधन न्याय योजना का केंद्र बनाने के भी निर्देश दिए* * महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर राज्य सरकार के सहयोग से हम बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और आज लोकार्पित हुआ यह ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र निश्चित तौर पर शहरी कचरे के नि...

नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास हुआ असफल, बच्ची को बाजार स्थल में छोड़ कर आरोपी हुआ फरार- एसपी द्वारा जांच दल गठित

Image
ब्यूरो रिपोर्ट  राजेश प्रसाद नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास हुआ असफल, बच्ची को बाजार स्थल में छोड़ कर आरोपी हुआ फरार- एसपी द्वारा जांच दल गठित  एसडीओपी अमित कुमार पटेल केशकाल। केशकाल क्षेत्र के धनोरा थाना अंतर्गत गुरुवार दोपहर एक अज्ञात युवक के द्वारा 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की नाकाम कोशिश करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। दुष्कर्म का प्रयास करने वाला अज्ञात आरोपी द्वारा बच्ची को धनोरा बाजार स्थल के पास छोड़ कर फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोंडागांव पुलिस अधीक्षक स्वयं ही धनोरा थाना पहुच जाँच में जुट गए। साथ ही जांच दल गठित की है, 5 घंटा तक एस.पी. धनोरा थाना में बैठकर उक्त घटना के सम्बंध में अधीनस्थ अधिकारियों से घटना के सबंध में विस्तृत जानकारी लेते रहा। धनोरा क्षेत्र के जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल ने बताया कि क्षेत्र के ही एक गाँव में गुरुवार दोपहर अज्ञात युवक द्वारा 10 वर्षीय बच्ची को घर मे अकेला देख घर मे घुस गया तथा बच्ची उसके पिताजी के बारे मे पूछते हुए को घूमने ले जाने के नाम पर बहला-फुसलाकर अपनी बाईक में बैठाया तथा बच्ची को सूनसान...

मिट्टी का यह घरौंदा बरसात की मार झेल नहीं पाया और भराभरा कर गिर गया , घरोंदे में रहने वालों को बरसाती पानी -धूप- शीत से बचने झिल्ली तानकर गुजर बसर करना पड़ रहा है।

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट  राजेश प्रसाद मिट्टी का यह घरौंदा बरसात की मार झेल नहीं पाया और भराभरा कर गिर गया , घरोंदे में रहने वालों को बरसाती पानी -धूप- शीत से बचने झिल्ली तानकर गुजर बसर करना पड़ रहा है ।                            लगभग दो माह बीत चुका है पर रहनुमाओं ने अपनी नजरें इनायत करना जरूरी नहीं समझा।उपर से बरसने वाले बरसाती पानी से झिल्ली ने बचा दिया पर अब चारों तरफ मांस पेशियों को भेदते हड्डियों में कंपकंपी पैदा कर देने वाली ठंडी बयार तो जान ही ले लेगी , जिसके चलते न चाहते हुए भी अपना हाल बंया करने को परिवार लाचार हो गया है।                                                    आज नहीं तो कल - कल नहीं तो परसों पंचायत के परमेश्वर और सरकार के रहुनमा हाल - हालात देखकर राहत दे देंगे ,और कुछ नहीं देंगे तो प्रतिक्षारत आवास योजना की सूची में से एक आवास ही दे देंगे यह उम्मीद संजोयेे सब्र रखें इंतजार करने वालों को जब लगने लगा की इंतजार करते अब तो जान ही चली जायेगी तब वो न किसी से शिकवा--न किसी से गिला का भाव रखते बस अपने ही नसीब को कोसते अपना दुखड़ा सूनाने फिरने को विवश हो गये हैं।               ...

मिट्टी का यह घरौंदा बरसात की मार झेल नहीं पाया और भराभरा कर गिर गया , घरोंदे में रहने वालों को बरसाती पानी -धूप- शीत से बचने झिल्ली तानकर गुजर बसर करना पड़ रहा है।

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट  राजेश प्रसाद मिट्टी का यह घरौंदा बरसात की मार झेल नहीं पाया और भराभरा कर गिर गया , घरोंदे में रहने वालों को बरसाती पानी -धूप- शीत से बचने झिल्ली तानकर गुजर बसर करना पड़ रहा है ।                            लगभग दो माह बीत चुका है पर रहनुमाओं ने अपनी नजरें इनायत करना जरूरी नहीं समझा।उपर से बरसने वाले बरसाती पानी से झिल्ली ने बचा दिया पर अब चारों तरफ मांस पेशियों को भेदते हड्डियों में कंपकंपी पैदा कर देने वाली ठंडी बयार तो जान ही ले लेगी , जिसके चलते न चाहते हुए भी अपना हाल बंया करने को परिवार लाचार हो गया है।                                                    आज नहीं तो कल - कल नहीं तो परसों पंचायत के परमेश्वर और सरकार के रहुनमा हाल - हालात देखकर राहत दे देंगे ,और कुछ नहीं देंगे तो प्रतिक्षारत आवास योजना की सूची में से एक आवास ही दे देंगे यह उम्मीद संजोयेे सब्र रखें इंतजार करने वालों को जब लगने लगा की इंतजार करते अब तो जान ही चली जायेगी तब वो न किसी से शिकवा--न किसी से गिला का भाव रखते बस अपने ही नसीब को कोसते अपना दुखड़ा सूनाने फिरने को विवश हो गये हैं।               ...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लालबाग में रखी झीरम शहीद स्मारक की आधारशिला*

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लालबाग में रखी झीरम शहीद स्मारक की आधारशिला* *बस्तरवासियों को दी 541 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात* जगदलपुर, 28 अक्टूबर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बुधवार 28 अक्टूबर को जगदलपुर के लालबाग में झीरम शहीद स्मारक का भूमिपूजन किया। उन्होंने अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान बस्तर संभागवासियों को 541 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा और जिला बस्तर प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, महापौर श्रीमती सफीरा साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बुधवार को लालबाग में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में बस्तर संभाग के 541 करोड़ 39 लाख से अधिक राशि के 421 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण  और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यहां जगदलपुर शहर के विकास के लिए बस्तर जिला प्रशासन द्वारा ‘गढ़बो नवा जगदलपुर‘ के संकल्प क...

नाबालिक लड़की पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद *नाबालिक लड़की पर जान लेवा हमला*  *नाबालिक लड़की गंभीर रूप से घायल*   *आरोपी ने रात्रि में दिया घटना को अंजाम*   *फरसगांव पुलिस ने आरोपी को किया 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार*  कोण्डागांव थाना फरसगांव क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली प्रार्थियां ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक लड़की को दशहरा के दिन रात्रि में अज्ञात व्यकित के द्वारा धारदार हत्यार से प्राण घातक हमला कर पीड़िता को गंभीर चोट पहुंचाया हैं , प्रार्थियां कि रिपोर्ट के आधार पर थाना फरसगांव में अपराध कमांक 109/20 धारा 307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ तिवारी ( भा.पु.से ) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागिय अधिकारी फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में अज्ञात आरोपी की पता साजी हेतु टीम गठित किया गया फरसगांव पुलिस टीम के द्वारा प्रार्थियां , पीड़िता व गवाहों के कथन के अधार पर लगातार पतासाजी कर मुखबीर के सूचना के अधार पर आरोपी धनराज मरकाम पिता घनश्याम मरकाम ...

कोरोना काल में रक्तदान के लिए कलेक्टर ने किया आभार*

Image
  Bureau report Rajesh Prasad कोरोना काल में रक्तदान के लिए कलेक्टर ने किया आभार* जगदलपुर , 28 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष श्री रजत बंसल के मार्गदर्शन में ब्लड डोनेशन कैम्प  का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 28 अक्टूबर को सदगुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान, जगदलपुर में रेडक्रॉस और युवोदय के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस इस दौरान सदगुरू सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के 102 सदस्यों ने रक्तदान किया। रजत बंसल ने कोरोनाकाल में दूसरों के जीवन बचाने के लिए स्वेच्छा से 102 युनिट रक्तदान के लिए  हृदय से आभार माना है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी अलेक्जेंडर एम. चेरियन एवं रेडक्राॅस सोसायटी तथा युवोदय के सदस्यगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने मा दन्तेश्वरी की पूजा अर्चना की* *प्रदेशवासियों की सुख समृद्वि की कमाना की*

Image
  Bureau report Rajesh Prasad * मुख्यमंत्री ने मा दन्तेश्वरी की पूजा अर्चना की* *प्रदेशवासियों की सुख समृद्वि की कमाना की*    जगदलपुर 28    अक्टूबर  2020/ मुख्यमंत्री श्री भुपेश  बघेल  आज 28  अक्टूबर को अपने जगदलपुर प्रवास  के दौरान  दंतेश्वरी  मंदिर में पहुंचकर  दंतेश्वरी माता की पूजा अर्चना की। उन्होंने  मा दंतेश्वरी से प्रदेश वासियों की सुख समृद्वि की कामना। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम,  उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा,  सांसद श्री दीपक बैज  महापौर श्रीमती सफिरा साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

बिश्रामपुरी क्षेत्र में वो कौन शख्स हैं जिससे तूती सरकारी कर्मचारी अधिकारी- पंच सरपंच ही नहीं पुलिस वालों पर भी बोलती है।

Image
  Bureau  report Rajesh Prasad बिश्रामपुरी क्षेत्र में  वो कौन शख्स हैं जिससे तूती सरकारी कर्मचारी अधिकारी- पंच सरपंच ही नहीं पुलिस वालों पर भी बोलती है।     पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव केशकाल जिसके मर्जी के खिलाफ चूं बोलने में सब खौफ खाते हैं।वो जो करें सब माफ ।                            क्षेत्र में यह जनचर्चा है कि वह ग्राम पंचायतों के पंच -सरपंच के अधिकार का खुद उपयोग करते हुए वंहा का काम अपनी मर्जी अनुसार कराता है और पंचायत वाले उसके मांग अनुसार अपना गला फंसाते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार करके उसके हाथों में पैसा थमाते हैं। सब इंजीनियर भी उसको खुश रखने में ही अपनी खैरियत समझकर जैसा वो चाहता है वैसा वो मूल्यांकन करने को लाचार हैं।                     आदिवासी बाहुल्य बड़ेराजपुर ब्लाक में आदिवासी पंचायत पदाधिकारियों-सचिवो एवं सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों पर रौब गालिब करके अपनी राजनीतिक ठेकेदारी की दूकान चलाने वाले इस तुर्रम खां का बिश्रामपुरी में यथार्थ कंही कोई दूकान नहीं है पर जनपद कार्यालय से अपने कागजी दूकान के नाम लाखों लाखों रूपया का बिल भुगतान भी अर्जित करते आ रहा है। मनरेगा ...

मांझी, चालकी जिला प्रशासन के साथ विकास में बनें सहभागी:- कलेक्टर श्री बंसल* *कोरोना काल में बस्तर दशहरा के सफल आयोजन के लिए माना सभी का आभार*

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद * मांझी, चालकी जिला प्रशासन के साथ विकास में बनें सहभागी:- कलेक्टर श्री बंसल* *कोरोना काल में बस्तर दशहरा के सफल आयोजन के लिए माना सभी का आभार* जगदलपुर, 26 अक्टूबर2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने पूरे बस्तर संभाग में अपने पुरातन परम्परा एवं संस्कृति को अक्षण्य बनाए रखने में मांझी, चालकियों की भूमिका को अत्यन्त महत्पूर्णं बताते हुए उन्हें अपने क्षेत्र के विकास में जिला प्रशासन के साथ सहभागी बनकर महत्वपूर्णं भूमिका निभाने को कहा है। कलेक्टर श्री बंसल बस्तर दशहरा के सफल आयोजन के पश्चात आज 26 अक्टूबर को कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मांझी, चालकियों की बैठक लेकर उनके क्षेत्र के विकास कार्यों एवं समस्याओं की जानकारी ली। श्री बंसल ने नोवल कोरोना वायरस के इस भीषण संक्रमण काल में विश्व विख्यात बस्तर दशहरा के सफल आयोजन को महत्वपूर्णं उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में बस्तर दशहरा के सभी रस्मों को परम्परागत रिती-रिवाजों के अनुसार विधि पूर्वक संपन्न किया गया। इसके लिए उन्होंने बस्तर संभाग के सभी मांझी, चालकियों के अल...

*ब्लाक ब्लाक बड़े राजपुर क्षेत्र अंर्तगत थाना बासकोट में पुलिस प्रसासन की सराहनीय पहल*

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद ब्लाक ब्लाक बड़े राजपुर क्षेत्र अंर्तगत थाना बासकोट में पुलिस प्रसासन की सराहनीय पहल* केशकाल /  विश्रामपुरी -  विजयदशमी के अवसर पर विभिबब  ग्रामो में रावण दहन कार्यक्रम रखा गया इस बीच बासकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत भी रावण दहन कार्यक्रम समिति द्वरा आयोजित किया गया जहा  पुलिस अधीक्षक कोण्डागाँव सिदार्थ तिवारी के निर्देश पर एस डी ओ पी दीपक मिश्रा सहित थाना प्रभारी प्रमोद कतलम द्वरा रावणभाटा  कार्यक्रम इस्थल बीच पहुँच ग्रामीणों को सोशल डिस्टनसिंग का पालन व  मास्क अनिवार्यता की ध्यान आकर्षित किया  इस बीच दोनो ही स्थल में पुलिस द्वरा मास्क वितरण किया गया इस बीच  एसडीओपी  दीपक मिश्रा  ने बताया कि ग्रामीण अंचल में बड़ी धूमधाम से दशहरा मनाया जाता है व रामलीला किया जाता है एसे में कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष ये कार्यक्रम छोटे रूप में किया जा रहा है  जहाँ जनप्रतिनिधियों से मुलाकत कर उत्साह के साथ रावण दहन कर  बुराई का अंत करे  साथ ही अपने ग्राम के विकाश में सूरक्षा में हमेशा योगदान देवे इस बीच समिति...

मास्क पहनाकर थाना प्रभारी विश्रामपुरी ने दिया सुरक्षित दशहरा मनाने का संदेश

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश  प्रसाद मास्क पहनाकर थाना प्रभारी विश्रामपुरी ने दिया सुरक्षित दशहरा मनाने का संदेश    विश्रामपुरी -  विजयदशमी के अवसर पर विभिन्न  ग्रामो में रावण दहन कार्यक्रम रखा गया है वहीं विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भी रावण दहन कार्यक्रम समिति द्वारा रामलीला एवं रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ नवपदस्थ थाना प्रभारी रवि शंकर ध्रुव  द्वारा विश्रामपुरी कार्यक्रम स्थल  पहुँच दर्शक दीर्घा के ग्रामीणों को फिजिकल डिस्टनसिंग का पालन व  मास्क की अनिवार्यता की ओर ध्यान आकर्षित करवाया तथा मास्क वितरण किया गया।

मस्सूकोकोड़ा में ट्रक और छोटा हाथी के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दो युवको की मौके पर ही मौत

Image
मस्सूकोकोड़ा में ट्रक और छोटा हाथी के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दो युवको की मौके पर ही मौत* केशकाल:- केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मस्सूकोकोड़ा में रविवार शाम रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहे ट्रक तथा जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही छोटा हाथी वाहन के बीच आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हुई है। बताया जा रहा है कि छोटा हाथी में सवार तीन युवक नशे में धुत थे जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। उक्त दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि छोटा हाथी के चालक व कन्डेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक को सामान्य चोटें आई हैं। घायल को प्राथमिक उपचार हेतु 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परस गांव भेजा गया है जहां डॉक्टरों के द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।

माता मावली का किया गया भव्य स्वागत* *कन्या पूजन और जोगी उठाई की रस्म भी हुई पूरी*

Image
  Bureau report Rajesh Prasad माता मावली का किया गया भव्य स्वागत* *कन्या पूजन और जोगी उठाई की रस्म भी हुई पूरी* जगदलपुर, 25 अक्टूबर2020/ ऐतिहासिक बस्तर दशहरा मनाने जगदलपुर पहुंची माता मावली और दंतेश्वरी का बस्तरवासियों ने रविवार शाम भव्य स्वागत किया। शारदीय नवरात्रि के नवमी की शाम जोगी उठाई के बाद रात को मावली परघाव पूजा विधान कुटरू बाड़ा के पास पूरी हुई। इस कार्यक्रम में राजपरिवार के अलावा अन्य श्रद्धालु शामिल हुए और दंतेवाड़ा से पहुंची मावली माता के डोली का भव्य स्वागत किया। नवमीं को ही सुबह दंतेश्वरी मंदिर में कुंवारी पूजन विधान सम्पन्न किया गया। दशहरा पर्व के निर्विघ्न आयोजन के लिए सिरहासार में साधना में बैठे योग पुरूष को ससम्मान उठाकर जोगी उठाई की रस्म भी पूरी की गई। बस्तर दशहरा का सबसे महत्वपूर्ण विधान मावली परघाव को माना जाता है। माता मावली की डोली तथा मां दंतेश्वरी का छत्र शनिवार शाम दंतेवाड़ा से सुसज्जित वाहन में जगदलपुर लाया गया। मां दंतेश्वरी का छत्र और मावली माता की डोली शनिवार शाम मावली गुड़ी (जिया डेरा) पहुंची। यहां भक्तों ने  मावली मां के दर्शन किये। रविवार शाम को ...

विजयदशमी के अवसर पर र बस्तर आईजी सुंदर राज पी बस्तर एसपी सहित अधिकारियों ने की शस्त्रों की पूजा

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद Bastar Dusshera /शस्त्र" पूजा* आज दिनाक 25-10-2020 को रक्षित केंद्र जगदलपुर में श्री  सुंदरराज पी  पुलिस  महानिरिक्षक बस्तर रेंज द्वारा  "शस्त्र" पूजा किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगदलपुर श्री दीपक झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदलपुर श्री ओ. पी  शर्मा एवं अन्य पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित  रहे |   पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज  जगदलपुर श्री सुंदरराज पी द्वारा इस अवसर पर   पुलिस, सुरक्षा बल एवम बस्तर क्षेत्र की जनता के सुख, शांति  के लिए दंतेश्वरी माता से आशीर्वाद प्राप्त किया |

निशा जात्रा पूजा विधान सम्पन्न*

Image
Bureau report Rajesh Prasad निशा जात्रा पूजा विधान सम्पन्न* जगदलपुर, 25 अक्टूबर2020/विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा की प्रमुख रस्म निशा जात्रा पूजा विधान शनिवार 24 अक्टूबर की अर्धरात्रि को पूरी की गई। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को आयोजित की जाने वाली इस महत्वपूर्ण रस्म को  पूरी करने के लिए बस्तर राजपरिवार के सदस्य अपने राजगुरु और राजपुरोहित के साथ पूजा सामग्री एवं पूरी साज-सज्जा के  साथ अनुपमा चौक स्थित निशा जात्रा गुड़ी पहुंचे। इस दौरान सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष श्री दीपक बैज, कलेक्टर श्री रजत बंसल सहित बस्तर दशहरा समिति के सदस्य, मांझी चालकी एवं दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी भी मौजूद थे। दंतेश्वरी मंदिर से निशा जात्रा गुड़ी तक आतिशबाजी के साथ सभी का स्वागत किया गया। निशा जात्रा गुड़ी में मावली मंदिर के राऊतों द्वारा तैयार प्रसाद का भोग लगाने के पश्चात निशा जात्रा पूजा विधान पूरी की गई। इसके पश्चात मां मावली मंदिर में पूजा विधान संपन्न के जाने के बाद राजमहल के सिंहडयोढ़ी, मैं पूजा विधान संपन्न करने के बाद मां दंतेश्वरी मंदिर में बस्तर की परंपरा अनुसार पूजा अनुष्ठान संपन्न ...

सर्व आदिवासी समाज ने थाना के सामने दिया धरना

Image
Bureau report Rajesh Prasad सर्व आदिवासी समाज ने थाना के सामने दिया धरना केशकाल-  थानेदार एवं दो सहायक उपनिरीक्षक को सेवा से पृथक करते उन पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज का धरना प्रदर्शन आंदोलन 10सूत्रीय मांग पत्र एवं 3 दिन का अल्टीमेटम देकर शाम को स्थगित किया गया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को सर्व आदिवासी समाज के अगुवाई में बिश्रामपुरी में ईकट्ठा होकर रैली निकाल पुलिस थाना के सामने पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस अधिकारी एवं तहसीलदार मनाते रहे पर शाम तक धरना प्रदर्शन पूरे जोशो खरोश से चलता रहा। सूर्यास्त होने पर दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर और तीन दिन के भीतर मांग पूरा न होने पर फिर से धरना प्रदर्शन आंदोलन करने की चेतावनी देकर अपना धरना प्रदर्शन स्थगित किया। दरअसल समाज के लोगो ने थानेदार भापेंद कुमार व दो अन्य सहायक उपनिरीक्षक पर ग्राम मछली निवासी एक सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ बिना वारंट के देर शाम उनके घर मे घुसकर अपशब्दों का उपयोग करते हुए थाना ले जाकर उनसे एक लाख रुपये धमकी देते हुए ऐंठ लेने का आरोप लगा था। जिसकी ज...

4 माह पूर्व लड़की ने लगाया फ़ासी जांच की मांग के चलते अब के शवउत्खन्न कराया गया*

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट  राजेश प्रसाद *4 माह पूर्व लड़की ने लगाया फ़ासी जांच की मांग के चलते अब के शवउत्खन्न कराया गया* केशकाल -  विगत एक महीने में थाना क्षेत्र अंतर्गत फ़ासी के विभिन्न प्रकरण  सामने आए  जिसके चलते ग्राम ओडागाव में हुए अपराध के चलते 2 महीने बाद मृतिका के शव को उत्खनन कराए जाने के बाद 7 आरोपियों को धर दबोचा गया वही एक बार फिर थाना धनोरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिचका में 4 माह पूर्व एक नाबालिक युवती ने अपने घर के आंगन में फ़ासी लगा लिया था 4 माह बाद ग्राम पंचायत  हिचका के सरपँच पति मनीराम मण्डावी द्वरा थाना धनोरा में इसकी सूचना दी गयी जिसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया जिसकी सूचना अनुभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल दीनदयाल मण्डावी को दिया गया जहाँ नायाब तहसीलदार क्षमा यदु को जांच हेतु ग्राम हिचका भेजे गए जांच उपरांत 24 / 10 / 2020 को अनु अधिकारी राजस्व के आदेश पर नायाब तहसीलदार क्षमा साहू व अनु अधिकारी पुलिस अमित पटेल व स्वास्थ्य अमला की टीम ने ग्राम हिचका पहुँच मुक्तिधाम में शव उत्खनन करवाया जिसकी बाद शव को समुदायक स्वास्थ केंद्र धनोरा लाया गया ...

प्रदेश और देश में होने वाले सामूहिक दुष्कर्म को लेकर विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव का एक बड़ा बयान

Image
  बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद केशकाल । प्रदेश और देश में होने वाले घृणित सामूहिक दुष्कर्म तथा उसके चलते होने वाले हत्या, आत्म हत्या को लेकर और हमारे आदिवासी बाहुल्य बस्तर में होने वाले सामूहिक दुष्कर्म, हत्या आत्महत्या को लेकर राजनेताओं का तथा सरकारों का दृष्टिकोण अलग अलग हो जाता है यह समझ से परे है।यह कहना है केशकाल विधानसभा के पूर्व  विधायक कृष्णकुमार ध्रुव का।                                     पूर्व आदिवासी विधायक ने  विज्ञप्ति जारी करके छोटेओडागांव की हुई दर्दनाक घटना पर छत्तीसगढ़ सरकार एवं केंद्र सरकार के साथ सत्तारूढ़ पार्टी व विपक्षी पार्टी के नेताओं के बर्ताव को भेदभाव एवं उपेक्षापूर्ण ठहराते दुःख  व्यक्त किया है। श्री ध्रुव का कहना है कि अभी ही उत्तरप्रदेश के हाथरस में एवं छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर में घटित हुई घटना को और हमारे केशकाल विधानसभा के छोटेओडागांव में घटित घटना पर सरकार का तथा पक्ष विपक्ष के नेताओं का आंकलन करने का दृष्टिकोण अलग अलग रहा जिसके चलते पी...

नक्सल प्रभावित गांव मादरकोंटा में कलेक्टर ने बिताई रात*

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद * नक्सल प्रभावित गांव मादरकोंटा में कलेक्टर ने बिताई रात* *ग्रामीण परिवेश के साथ विकास कार्यों का जाना हाल* जगदलपुर 23 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल आदिवासी बाहुल्य बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के लिए दरभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव मादरकोंटा में रात्रि विश्राम किया। गुरूवार 22 अक्टूबर को देर शाम मादरकोंटा पहंुचे कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ समय बिताया और उनके रहन-सहन को जानने-समझने की कोशिश की। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की पड़ताल करने की कोशिश की, जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को सुनिश्चित कराया जा सके। इस दौरान कलेक्टर ने कवासी हिड़मा के घर में रात्रि विश्राम कर स्थानीय भोजन का लुत्फ उठाया। कलेक्टर श्री बंसल ने रात्रि विश्राम के बाद सुबह-सुबह रागी के खेतों में पहुंचकर खेती-बाड़ी का भी जायजा लिया। उन्होंने यहां स्थित मादरकोंटा गुफा का अवलोकन भी किया। कलेक्टर श्री बंसल आज 23 अक्टूबर को प्रशासनिक अमले के साथ तोकापा...

पुलिस थाना धनोरा से पुलिस का गिरता हुआ छवी अब विश्रामपुरी थाना पहॅुचा

Image
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद पुलिस थाना धनोरा से पुलिस का गिरता हुआ छवी अब विश्रामपुरी थाना पहॅुचा विश्रामपुरी पुलिस के जादत्ती के खिलाफ सर्व  आदिवासी समाज ने लगाये कई संगहीन आरोप केशकाल। जिला कोण्डागांव  अंतर्गत केशकाल विकासखण्ड के पुलिस थाना धनोरा के अंतर्गत छोटे ओडागांव के आदिवासी युवती के साथ गैंग रेप मामले में घटना के कई दिनों के बाद पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्तर द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए छोटे ओडागांव मामले पर गंभीरता पूर्वक लेते हुये जांच विवेचना के उपरांत पिडित पक्ष एवं अन्य लोगों के बयान के तहत आत्म हत्या किया गया पिडितों के बयान के तहत धनोरा थाना में मामला दर्ज किये बगैर तथा डाॅक्टरी परीक्षण के बीना शव दफनाया गया था, जिसके जांच कार्यवाही के तहत दफनाया गया लाश को खुदवा कर बाहर निकलाकर डाॅक्टरी परीक्षण के उपरांत युवती के आत्महत्या मामले में मजबून आत्महत्या करने की घटना की सुक्ष्म जांच में पुलिस द्वारा उक्त मामले में 07 आरोपियों के खिलाफ धनोरा थाना में मामला दर्ज करते हुये गिरफ्तार कर न्यायीन रिमांड में जेल भेजा गया है, साथ ही तत्कालीन थाना प्रभारी धनोरा को इस माम...

ई-प्लेटफार्म के माध्यम से ई-मेगा कैम्प का आयोजन 31 अक्टूबर को

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद *ई-प्लेटफार्म के माध्यम से ई-मेगा कैम्प का आयोजन 31 अक्टूबर को* *सभी विभाग प्रमुखो को तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश * जगदलपुर 22 अक्टूबर 2020/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार बस्तर जिले में ई-प्लेटफार्म के माध्यम से ई-मेगा कैम्प का आयोजन 31 अक्टूबर को किया जाएगा। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए इस वर्ष ई-मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। बस्तर जिले में ई-मेगा कैम्प का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल एवं मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री बलराम कुमार देवांगन ने जिले में ई-मेगा कैम्प के सफल आयोजन हेतु आज 22 अक्टूबर को कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में  बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जिले के सभी विभाग प्रमुखो को आम जनता को अपने-अपने विभागों के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तथा जानकारी प्रदान करने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का एवं विभाग प्रमुखगण उपस्थि...

आदिवासी समाज के द्वारा बुधवार को एक बैठक रखकर तहसीलदार को कलेक्टर एस पी के नाम ज्ञापन सौंपा गया

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट  राजेश प्रसाद केशकाल। आदिवासी समाज के द्वारा बुधवार को एक बैठक रखकर तहसीलदार को कलेक्टर एस पी के नाम ज्ञापन देकर थानेदार एवं दो उपनिरीक्षक पर अपराध कायम करके उन्हें बर्खास्त करने की मांग  किया गया है।मांग पूर्ण न करने पर चक्का जाम कर आंदोलन करने की भी चेतावनी दिया गया है।लछुराम नाग पिता खोड़ीया राम नाग उम्र 66 वर्ष ग्राम मछली ब्लाक बडेराजपुर के निवासी है जिसे 2 अक्टूबर को पुलिस थाना विश्रामपुरी में पदस्थ ऐसा ही सॉरी और ऐसा ही पटेल के द्वारा घर में बिना किसी सर्च वारंट एवं पूर्व सूचना उपरांत रात्रि 7:00 बजे घर घुसकर मुझे गाली गलौज करते हुए  मारपीट करने लगे गाड़ी में बिठाकर विश्रामपुरी लाया गया और थाना प्रभारी विश्रामपुरी के समक्ष बिठाया गया थाना प्रभारी ने लच्छीराम नाग को मैदान में ले  जाकर 1 घंटे के अंदर ₹100000 लाकर दो अन्यथा जेल भेज दूंगा की बात कही ऐसा उन्होंने कहा जिससे वह डरकर हाथ जोड़कर निवेदन किया कितने रकम कैसे दूं पाऊंगा उसके बाद भी थाना प्रभारी ने दबाव बनाते हुए f.i.r. कर भेज जेल भेज देने की बात कही जिस पर घबराकर वह अपने परिवार से बात करना चाहता था उसके बाद ...