खाई वालों के विरुद्ध कार्रवाई Police को पड़ी भारी नगर दंडाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण की भी मांग

खाई वालों के विरुद्ध कार्रवाई Police को पड़ी भारी नगर दंडाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण की भी मांग

     हिंदुस्तान समाचार  जगदलपुर  यह तो सर्वविदित ही है, कि आई पी एल के शुरुआत के साथ पूरे देश में जुआ अपनी चरम स्थितियों में पहुंच जाता है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा इस गैरकानूनी गतिविधि को रोकने के लिए खाई वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई कोई नई बात नहीं है। किंतु ऐसी कार्रवाई के पश्चात पुलिस प्रशासन को ही कटघरे में खड़े कर देने की घटना अवश्य नई है।
        कोतवाली पुलिस द्वारा जुए जैसे अपराध के नियंत्रण का प्रयास पुलिस पर ही भारी पड़ गया, पुलिस द्वारा 20/4/ 2021 को आईपीएल सट्टेबाज शिवानंद सागर को गिरफ्तार करके एसडीएम कोर्ट में भारतीय दंड संहिता की धारा 151 107 और 116 (3) के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किया गया।
        नगर दंडाधिकारी ने न सिर्फ धारा 151 को प्रभावहीन कर दिया, अपितु इसके लिए पुलिस प्रशासन से ही स्पष्टीकरण की मांग कर दी, आरोपी शिवानंद सागर  जमानत पर तुरंत रिहा हो गया, और पुलिस प्रशासन बगले झांकता रह गया। इस कार्रवाई से पुलिस का मनोबल कमजोर तो होगा ही साथ ही सट्टे का कारोबार और तेजी से बढ़ेगा। और भविष्य में सट्टेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई करने में पुलिस पशोपेश में होगी।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की