खलेमुरवेंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर किया गया कोरोना जांच, 16 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

खलेमुरवेंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर किया गया कोरोना जांच, 16 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव 


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल:- केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण इन दिनों चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। वहीं कोरोना संक्रमण का असर अब शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। इसी क्रम में आज बुधवार को केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खलेमुरवेंड में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शिविर लगाकर ग्रामीणों की कोरोना जांच की गई जिसमें 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। 
इस विषय पर स्थानीय निवासी रामेश्वर उसेंडी ने बताया कि ग्राम खलेमुरवेंड में बीते कुछ दिनों से लोगों द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही थी। जिसे देखते हुए मैंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिसेन से सम्पर्क कर के गांव में कोरोना जांच शिविर लगाने का आग्रह किया था। परिणामस्वरूप आज हमारे गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाकार लोगों की कोरोना जांच की गई। इस दौरान रैपिड एंटीजेन किट से 123 लोगो की जांच में 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी लोगों को आवश्यक दवाइयां देकर होम आइसोलेशन में रखा गया है साथ ही जिनकी उम्र अधिक है अथवा उन्हें परेशानी ज्यादा है उन्हें केशकाल के कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की