विधानसभा के लोकप्रिय संघर्षशील विधायक सन्तराम नेताम ने कोरोना संक्रमण के इलाज हेतु आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीनदयाल मण्डावी को 111000 - 00 का चेक मुख्य मंत्री सहायता कोष में जमा

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल - केशकाल विधानसभा के लोकप्रिय संघर्षशील विधायक सन्तराम नेताम ने कोरोना संक्रमण के इलाज हेतु आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीनदयाल मण्डावी को 111000 - 00 का चेक मुख्य मंत्री सहायता कोष में जमा कराय 


उपलब्ध करवाया विदित हो कि विधायक सन्तराम नेताम लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में भृमण कर ग्रामीण अंचल में लोगो को कोरोना संक्रमण के बीच घरो में ही रहने की अपील करते नज़र आ रहे वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच जायजा ले रहे है इसके साथ ही उन्होंने केशकाल 100 सीटर कोविड केयर सेंटर , विश्रामपुरी में 50 सीटर , व फरसगांव में 300 बेड वाले कोविड केयर सेंटर का आज सुभारम्भ किया है जहां मरीजो को बेहतर उपचार मिल सके। इस बीच विधायक सन्त राम नेताम ने अपने निधि से 3 ब्लाक हेतु 50 लाख की राशि प्रभारी मंत्री को कोविड 19 में खर्च करने की मांग भी है
विधायक सन्त राम नेताम से बात करने पर उन्होंने बताया कि कोरोना का दूसरा चरण खतरनाक इस्टर पर है पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार ग्रामीण अंचल में लोग संक्रमित हो रहे  एसे में संक्रमण से बचने घरो में ही रहने की अपील की है उसके साथ ही विभिन्न ग्रामो में जहां लोग संक्रमित हुए है ऐसे परिवार से दूरभाष के माध्यम से हाल चाल जाना साथ ही बेहतर उपचार करवाने की बात कही साथ ही कन्टेनमेन्ट ज़ोन में रहे रहे परिवार जनों की राशन के किसी प्रकार से कोई कमी ना आये इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की