बस्तर सांसद एंड टीम की राहत पहुंची अंदरूनी क्षेत्र में. पखनार से एक फोन कॉल और पहुंच गया सब्जी से भरा पिकअप.
बस्तर सांसद एंड टीम की राहत पहुंची अंदरूनी क्षेत्र में.
पखनार से एक फोन कॉल और पहुंच गया सब्जी से भरा पिकअप.
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... बस्तर सांसद दीपक बैज और उनकी टीम के सदस्य वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर में पूरे बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में लोगों को राहत पहुंचाने के कार्य में लगे हुए हैं लोग लगातार संपर्क के माध्यम से अपनी समस्याएं बताकर तुरंत राहत भी पा रहे हैं ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब दरभा ब्लॉक के अंदरूनी ग्राम पंचायत
पखनार के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बस्तर सांसद को कॉल कर बताई... जिसके तुरंत बाद सांसद महोदय और सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा ने ग्रामीणों की मांग पर गंभीरता दिखाते हुए बस्तर साँसद दीपक बैज व प्रतिनिधि आशीष मिश्रा ने जरूरतमंदों के लिए सब्जियों से भरा पिकअप स्वयं पहुंचाई
ज्ञात हो कि इस कोरोना काल मे लोग लगातार लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों के अंदर सुरक्षित है। इन परिस्थितियों में राशन और सब्जीयों की दिक्कत आ रही है। अतिसंवेदनशील क्षेत्र दरभा ब्लाक के पखनार में ग्रामीणों ने साँसद दीपक बैज को फोन के माध्यम से अपनी परेशानियों से अवगत कराया। जिससे कि आज सब्जियों से भरा पिकअप बस्तर साँसद दीपक बैज व उनकी टीम दरभा ब्लॉक के पखनार में सब्जियों से भरा पिकअप साँसद प्रतिनिधि आशिष मिश्रा,साँसद प्रतिनिधि दरभा महादेव नाग,महेंद्र बघेल,अनिल जैसवाल, सुखदेव कश्यप, केशव ठाकुर, कृषक राजशेखर तिवारी ले कर रवाना हुए।
इस दौरान लोहंडीगुड़ा से ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप,केदार सिंह ढेक,जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज,पवन शेट्टी,रमेश पुजारी एवँ अन्य उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment