महिला पर जानलेवा हमला करने वाला युवक गिरफ्तार व जेल भेजा गया

महिला पर जानलेवा हमला करने वाला युवक गिरफ्तार व जेल भेजा गया

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर धनोरा/केशकाल। दिनांक 26 अप्रैल 2021 को प्रार्थीया/आहता श्रीमती मनवरी बाई नेताम पति महेत्तर नेताम उम्र 35 वर्ष ग्राम खाल्हेपारा बडेओडागांव अपने घर पर थी तभी उसका भतिजा आरोपी विषकुमार नेताम आया और कचरा फेकने की बात पर पूर्व में हुये वाद विवाद की बात को 



लेकर गाली गलौच करते हुये प्रार्थीया के सिर से धारदार नुकीला वस्तु से हमला कर लहु लुहान कर दिया था। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना धनोरा में अपराध क्रं. 22/2021 धारा 294,323,452 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनंत कुमार साहू व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री अमित पटेल के मार्ग दर्शन में थाना का बल रवाना होकर ग्राम बडे ओडागांव पहॅुचकर आरोपी के घर में दबिश देकर घेराबंदी कर  दिनांक 28 अप्रैल 2021 को आरोपी विषकुमार नेताम पिता मनुराम नेताम उम्र 21 वर्ष निवासी खालेपारा बडेओडागांव थाना धनोरा को पकडज्ञ गया जिसे दिनांक 28 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय केशकाल के समक्ष पेश कर न्यायीक रिमाड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सोनसिंह शोरी, उप निरीक्षक संजय सिन्दे, महिला आर. यशोदा नेताम, आर. मनोज शाडिल्य, सुरेश कोआर्य, राजेश नाग का कार्य सराहनीय रहा। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की