केशकाल में कोरोना रोकथाम के लिए नगरवासी गंभीर नहीं- डाॅ. डी.के. बीसेन
केशकाल में कोरोना रोकथाम के लिए नगरवासी गंभीर नहीं- डाॅ. डी.के. बीसेन
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। छ.ग. राज्य भर में मार्च एवं अप्रैल 2021 को कोेरोना कोविड-19 की संक्रमण तेजी से फैलने के चलते प्रदेश सहित केशकाल में भी कोरोना संक्रमण की संख्या निरंतर बढते जा रहा है, उपरोक्त जानकारी डाॅ. श्री डी.के. बीसेन खण्ड चिकित्सा अधिकारी सा.स्वा. केन्द्र केशकाल ने दिनांक 17 अप्रैल 2021 को अपने कार्यालय केशकाल में पत्रकार के.शशिधरन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर की गई प्रश्न का जवाब देते हुये उपरोक्त जानकारी दी डाॅ. बीसेन ने कोरोना संक्रमण केशकाल में निरंतर बढने पर चिन्ता जाहिर करते हुये जन मानस को यह संदेश दी है, कि कोरोना एक वैश्विक बीमारी है, इसे पब्लिक को गंभीरता से लेने के साथ इसे हल्का में लेना नहीं चाहिए इन्होने कहा कि पब्लिक का लापरवाही के चलते केशकाल में कोरोना बढने का कारण बताया है, इन्होने जन मानस को अपील संदेश में कहा कि पब्लिक कोई भी घर से न निकले व कोरोना बढने का भी कारण कोई घर से बिना मास्क लगाये लोग अनावश्यक रूप से घूमने फिरने के चलते कोरोना केशकाल में बढने का कारण बताया है, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. श्री डी.के. बीसेन ने स्वीकार करते हुये जानकारी में बताया कि छ.ग. राज्य भर में कोरोना जांच किट की कमी हुआ था इसी कारण केशकाल में भी कोरोना जांच किट की अभाव के चलते जांच प्रक्रिया रोका गया था किन्तु दिनांक 17 अप्रैल 2021 को कोरोना वैक्सिन व जांच किट केशकाल में पहॅुचने के चलते दिनांक 18 अप्रैल 2021 को केशकाल अस्पताल सहित नगर के विभिन्न वार्डाें में कोरोना वैक्सिन लगना व कोरोनो जांच प्रारंभ होने का जानकारी दी है, डाॅ. बीसेन ने स्वीकार किया है, कि केशकाल नगर क्षेत्र में मार्च एवं अप्रैल 2021 अभी तक कोरोना से 1 पुरूष व 2 महिलाओं के साथ कुल 03 लोगों के मृत्यु होने का जानकारी दी है, इन्होने यह स्वीकार की है, कि दिनांक 16 अप्रैल 2021 को नगर के वार्ड क्रं. 03 के एक व्यापारी स्व. भीम उर्फ गजेन्द्र सिन्हा का मृत्यु कोरोना से हुआ था लेकिन इनका कोरोना की जांच पुष्टि केशकाल में नहीं हुआ था इसी कारण केशकाल की कोरोना रिपोर्ट में इनका नाम दर्ज नहीं होने के साथ इनका कोविड सेन्टर जिला अस्पताल कोण्डागांव में कोरोना जांच के साथ जगदलपुर अस्पताल कोण्डागांव से भेजा गया था जगदलपुर में इनकी मृत्यु होने की जानकारी दी। डाॅ. श्री डी.के. बीसेन ने केशकाल में कोरोना संक्रमण बढने पर चिन्ता जाहिर करते हुये सामाचार पत्र व ं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से जन हित में यह संदेश देते अपील की है, कि कोरोना को पब्लिक हल्का में मत लिजिये इसे गंभीरता से लेकर बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर घूमने फिरने न निकले तथा ज्यादा भीड वाले इलाके में मत जाईये व अपना व अपने परिवार जन के जान की सुरक्षा की चिन्ता करते हुये शासन द्वारा जारी निर्देशों का कडाई से पालन करें। साथ ही कोरोना संक्रमित परिवार जन से दूरी बनाये रखे एवं संक्रमित परिवार जन बाहर घुमने फिरने पर उसका जानकारी श्रीमान एसडीएम एवं पुलिस प्रशासन को आवश्य दे। केशकाल में इन दिनों बढते कोरोना संक्रमण पर रोकथाम की उपायों पर चर्चा व उचित कार्यवाही के लिये दिनांक 17 अप्रैल 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल में श्री डी.डी. मंडावी एसडीएम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कर एसडीएम द्वारा केशकाल में कोरोना संक्रमण की जानकारी डाॅ. श्री डी.के. बीसेन खण्ड चिकित्सा अधिकारी केशकाल से जानकारी लेकर रोकथाम के लिए यह तय किया गया है, कि नगर में कोई भी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण होने पर उनके मोहल्ला को शील करते हुये उनके परिवारजनों द्वारा बाहर घुमने फिरने पर प्रतिबंध लगाया है, बैठक में एसडीएम डी.डी. मंडावी, डाॅ. डी.के. बीसेन च नगर पालिक अधिकारी नामेश कावडे केशकाल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे इस बैठक के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत केशकाल के आदेश के तहत नगर में कोरोना रोकथाम के लिये दिनांक 18 अप्रैल 2021 को नगर में जनमानस के जानकारी हेतु नगर में मुनादी भी कराया गया है। साथ में यह भी जानकारी दी कि अगर इस पर उलंघन करने वालों के ऊपर कोरोना अधिनियम अंतर्गत सक्त कार्यवाही का भी मुनादी हुआ है।
Comments
Post a Comment