बडेउसरी ग्रामीणों की परेशानी को देखने पहुचा शांति फाउंडेशन
बडेउसरी ग्रामीणों की परेशानी को देखने पहुचा शांति फाउंडेशन
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर/ कोंडागांव जिले के ग्राम बड़े उसरी में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण जन बहुत ही परेशान हैं, इसकी सूचना गांव के लोगों द्वारा शांति फाउंडेशन को दी गई, सूचना मिलने पर शांति फाउंडेशन के द्वारा गांव में पहुंचकर पानी की समस्या को लेकर यथास्थिति की जायजा लिया गया, इसमें पाया गया कि वास्तव में यहां के ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर बहुत परेशान हैं, पीने के पानी के लिए लोगों के द्वारा झरिया व कुंए की पानी का उपयोग कर रहे हैं.... जो बोरिंग गांव मे आज चालु भी है वहां आर्यन वा फ्लोराइड की मात्रा के वजह से पानी पिने योग्य नही है
गांव के लोग चाहते हैं कि किसी भी तरह से बोर खनन किया जाये जिससे शान्ति फाउंडेशन के सदस्यो को ग्रामीणों ने पुरे गांव मे घुमा कर सभी समस्याओं से अवगत कराया वा गांव के लोग आज जिस झरिया का पानी पिने मे मजबूर है वहां लेजाकर यथास्थिति से आवगत कराया और आज गांव मे कहाँ बोर कराया जा सकता है वो जगह भी दिखाया गया जहां आजु ब्जु के बोर का पानी पिने योग्य है अगर बोर वहां करा कर पाईप लाइन बिछा दिया जाये तो बस्ती तक साफ पानी पहुचाया जा सकता है
गांव के लोगों का कहना है कि राशन के लिये भी तीन किलोमीटर दूरी जाना पड़ता है, इससे से भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
जिस पर शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतिन्र्द छोटू सलाम ने कहा कि यह समस्या ग्रामीणों के लिये बहुत दैनन्यि है
आज महिलाओं को 3 किमी राशन के लिये जाना पड रहा है जिससे उनका पुरा समय एक दिन का खराब हो जाता है इन सभी समस्याओं के लिये
जल्द ही जिला कलेक्टर माननिय श्री पुष्पेन्र्द कुमार मिना जी को इन समस्याओं के बारे मे और ग्रामीणों को हो रहे परेशानीयो से अवगत कराया जायेगा ताकि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निवारण किया जाये
शांति फाउंडेशन के द्वारा यथासंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया....
इस दौरान शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतीन्द्र सलाम (छोटू), मुकेश यादव, पंकज बाकची, करुण नाईक, टीकेश्वर सेठिया, तामे सेठिया, ग्रामीण जन, महिला व यूवा साथी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment