खुद ही कोरोना पेशेंट बन अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखने पहुंच सांसद दीपक बैज

 खुद ही कोरोना पेशेंट बन अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखने पहुंच सांसद दीपक बैज


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... पूरा बस्तर जिला इन दिनों  वैश्विक महामारी  कोविड-19 से  संघर्ष कर रहा है जिले के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेंटमेंट जॉन घोषित किया गया है  ऐसी परिस्थिति में  अस्पतालों में  मरीजों के लिए अच्छी व्यवस्था का होना आवश्यक है इन्हीं व्यवस्थाओं को जांचने और परखने  के लिए  बस्तर के युवा और संघर्षशील सांसद दीपक बैज स्वयं ही अस्पताल मरीज बनकर पहुंच गए और अस्पताल की व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया साथ ही मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं की जानकारी ली... 
सांसद महोदय के सामान्य लोगों की समस्याओं को जानने का यह अंदाज वाकई में काबिले तारीफ है क्योंकि कहावत भी है कि घायल का दर्द तो सिर्फ घायल ही समझ सकता है बस्तर सांसद के इन प्रयासों की  लोगों में खासी चर्चा है  और लोग  जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसे ही उदाहरण  प्रस्तुत करने की  बात कर रहे हैं Queens NRI अस्पताल ग्रुप के द्वारा एक नया कोविड अस्पताल खोला जा रहा है.. जिसमें 30 बेड के अस्थाई अस्पताल की सुविधाओं की जांच करने आज बस्तर साँसद दीपक बैज अस्पताल पहुंचे हुए थे...
साँसद दीपक बैज ने अस्पताल प्रबंधन को सुविधाओं की मॉक ड्रिल करने हेतु निर्देशित किया... अस्पताल में मौजूद सुविधाओं की जांच करने खुद दीपक बैज मॉक ड्रिल में वालंटियर की तरह शामिल हुए। सांसद दीपक बैज को किसी कोविड मरीज की तरह ही प्रोटोकॉल के तहत अस्पताल में भर्ती होने की पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाया गया...
Queens NRI अस्पताल ग्रुप द्वारा जगदलपुर के रवि रेजीडेंसी होटेल को अस्थाई कोविड केअर सेंटर के तौर पर डेवेलप किया जा रहा है.. जहां A सिम्पमेटिक कोरोना मरीजों को प्रशासन की गाइडलाइन के तहत मेडिकल सुविधा प्रदान की जाएगी इस दौरान सुशील मौर्य,सहदेव नाग,अनुराग महतो,हकिम खान,एवँ स्वास्थ्य विभाग के CHMO एवँ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे...

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की