पत्रकारों हाकरो को बीमा लाभ देने राज्यपाल के नाम दिया गया ज्ञापन
पत्रकारों हाकरो को बीमा लाभ देने राज्यपाल के नाम दिया गया ज्ञापन
केशकाल। केशकाल के पत्रकारों ने छत्तीसगढ के पत्रकारों एवं हाकरों को कोरोना वारियर्स का स्थान एवं सम्मान देते हुए बीमा लाभ देने एवं तय उम्र सीमा बंधन से मुक्त रखकर कोविड -19का वैक्सिन लगवाने की मांग रखते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया। 19अप्रेल को कोविड -
19के बढ़ते प्रकोप को देखते शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए ग्रे आदेश का ख्याल रखते केशकाल के पत्रकारों की तरफ से कुछ पत्रकार द्वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम लिखा ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में यह उल्लेखित किया गया गया जानलेवा वैश्विक महामारी कोविड -19के खतरे के बीच पूरे प्रदेश में हमारे पत्रकार सांथी अपने प्रांण की परवाह न करते हुए अपने फर्ज का निर्वाह कर रहे हैं और पत्रकारिता को आयाम देने वाले हाकर भी अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। जिसके चलते कोविड 19सें संक्रमित होकर प्रदेश के कयी पत्रकार एवं हाकर की जान चली गयी जिससे उनका परिवार उजड गया और परिवार अनाथ असहाय हो गया है। इसलिए प्रदेश के सभी पत्रकारों को कम से कम 25लाख का बीमा लाभ और हाकरों को 10लाख का बीमा लाभ सरकार द्वारा दिया जावे। बीमा लाभ के सांथ पत्रकारों एवं हाकरों को वैक्सिन लगवाने हेतु तय उम्र सीमा में रियायत दिया जावे।सभी पत्रकार एवं हाकर को तय उम्र सीमा के बंधन से मुक्त रखकर सभी को वैक्सिन निःशुल्क लगवाने का आदेश जारी किया जावे। प्रदेश में जिस तेज गति से कोरोना का संक्रमंण एवं मरीज की संख्या के सांथ मरने वालों की संख्या बढ़ते जा रहा है उसी हिसाब से पत्रकारों का नैतिक दायित्व एवं कर्तव्य निर्वाह का बोझ और खतरा भी बढ़ते जा रहा है इसलिए सरकार को पूरी गंभीरता एवं संवेदनापूर्वक पत्रकारों के जीवन एवं भविष्य की तरफ भी ध्यान देकर वाजिब सम्मान व सुरक्षा प्रदान करना चाहिए।
Comments
Post a Comment