बस्तर सांसद के कोरोना भगाओ अभियान में दिखा अलग अंदाज खुद गाड़ी ड्राइव. कर पहुंचे सुधापाल मेडिकल कैंप, सब्जियों और राशन से पहुंचाई राहत

बस्तर सांसद के कोरोना भगाओ अभियान में दिखा अलग अंदाज खुद  गाड़ी ड्राइव. कर पहुंचे सुधापाल मेडिकल कैंप, सब्जियों और राशन से पहुंचाई राहत

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर. बस्तर सांसद दीपक बैज इन दिनों बस्तर से वैश्विक महामारी कोविड-19 को मुक्त करने को लेकर संकल्पित नजर आ रहे हैं इसी संकल्प के तहत सांसद महोदय लगातार स्वयं तथा अपने टीम के माध्यम से कोरोना से प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं सांसद महोदय अपने कोरोना भगाओ अभियान के तहत सांसद जी बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुधापाल पहुंचे
ज्ञात हो कि पिछले दिनों ग्राम सुधापाल में सामुदायिक संक्रमण से कोरोना फैला हुआ था। जिसमे लगभग 4 लोगो की मृत्यु हो चुकी है और लगभग 47 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित है। उस सामुदायिक संक्रमण से अन्य ग्रामों में भी कोरोना फैला है इसको नियंत्रण करने हेतु शासन प्रशासन लगातार कार्य कर रही है।


उसी के तहत आज बस्तर_साँसद_दीपक_बैज व विधायक चन्दन कश्यप एवँ जिला प्रशासन के अधिकारी एस.डी.एम,सी.ई.ओ,बी.एम.ओ. ने मिल कर ग्राम सुधापाल में मेडिकल केम्प लगाया जिससे कि सत प्रतिशत ग्रामीणों का परीक्षण हो सके और इस संक्रमण को रोका जा सके। साथ ग्रामीणो ने साँसद व विधायक से चर्चा की ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं में राशन,सब्जियां,गैस सिलेंडर ना होने का अवगत जिससे की साँसद 
दीपक बैज ने तत्काल SDM को बोलकर समान उपलब्ध कराने को कहा।
गाँव मे पीने के पानी की समस्या को देखते हुए तत्काल 3 नलकूप की भी स्वीकृति दी। उक्त गांव में नया डेम बन सके इसके लिए अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की