मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की एक मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा


मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की एक मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा



सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को टीकाकरण में सर्वोच्च प्राथमिकता



अंत्योदय वर्ग के हितग्राहियों को टीकाकरण केंद्र में ले जाना होगा राशन कार्ड
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 30 अप्रैल 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के तैयारियों की समीक्षा की। उनके साथ इस अवसर परगृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर सहित मंत्रिमंडल के सदस्यगण, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े तबके को प्राथमिकता दी गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अंत्योदय कार्डधारकों को, उसके बाद बीपीएल वर्ग के लोगों को और उसके बाद एपीएल वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दौरान अंत्योदय राशन कार्ड टीकाकरण केंद्र में दिखाना होगा। 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए अलग व्यवस्था करने के निर्देश उन्होंने दिए, जिससे पूर्व में प्रारंभ टीकाकरण कार्यक्रमों को निरंतर संचालित किया जा सके। इस अवसर  पर मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कलेक्टर कार्यालय जगदलपुर के एनआईसी कक्ष में इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री पी सुंदरराज, कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चंद्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की