अब जीतेगा बस्तर कोरोना से जंग... क्योंकि बस्तर सांसद दीपक बैज खड़े हैं आपके संग...
अब जीतेगा बस्तर कोरोना से जंग...
क्योंकि बस्तर सांसद दीपक बैज खड़े हैं आपके संग...
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... बस्तर संभाग के लगभग सभी जिले इन दिनों वैश्विक महामारी कोविड-19 से जंग लड़ रहे हैं क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों से स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की खबरें लगातार आ रही है इसी बीच बस्तर क्षेत्र से हमेशा सक्रिय रहने वाले बस्तर सांसद दीपक बैज ने लोगों की मदद करने की अभिनव पहल की है उन्होंने मदद का एक बड़ा आश्वासन देते हुए अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं और लगातार लोगों की मदद करने सक्रिय हो चुके हैं सांसद महोदय लगातार अस्पतालों का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं इसके अलावा बस्तर सांसद मरीजों को हो रही परेशानियों से भी रूबरू हो रहे हैं और यथासंभव अपने स्तर पर प्रयास करने की बात भी सांसद महोदय द्वारा कही गई है बस्तर साँसद दीपक बैज के द्वारा लगातार डिमरापाल स्थित कोविड अस्पताल के व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।
बस्तर जिले के युवा सांसद दीपक बैज के द्वारा कोरोनाकाल में आम जनो के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण सोशल मीडिया के माध्यम से शीघ्र किया जा रहा है। इस कड़ी में सांसद बस्तर के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को हर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। जो कि फेसबुक व्हाट्सएप एवँ सोशल मीडिया में लगातार जारी है जिसके तहत स्वास्थ्य संबंधी एवं जनहित योजना संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या जनता द्वारा बताए जाने पर समस्या पर तुरंत कार्यवाही की जा रही है। उनके द्वारा फेसबुक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों के लिए अपना नंबर सार्वजनिक किया है यह एक अच्छी पहल है। बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्र एवं कोरोना महामारी में लोगों को ऑनलाइन के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराना यह एक प्रकार से ऐतिहासिक पहल है।
सांसद दीपक बैज का संदेश....
देश इस वक्त एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है... हर दिन मेरे पास वेंटीलेटर बेड,इंजेक्शन, ऑक्सीजन,प्लाज़्मा के लिए कॉल आते हैं... लेकिन मुझे लगता है कि बहोत से लोग अब भी सीधे मुझसे संपर्क नही कर पाते...
ये मेरा निजी नंबर हैं, रात 2 बजे भी किसी भी तरह की सहायता के लिए पूरे हक से मुझे कॉल करें...
9406077448
8817277727
इन नंबरों पर सम्पर्क ना हो पाए तो नीचे दिए नंबरों पर संपर्क करें... आपकी समस्या सीधे मुझ तक पहुंच जाएगी
सुशील मौर्य
9406154999
सहदेव नाग
7587329556
श्रीमती कमल झज्ज
7999829119
अनुराग महतो
7697834444
सौरभ तिवारी
8770433432
जल्द ही 20 और कोरोना वारियर्स की सूची जारी करने की बात भी सांसद महोदय की तरफ से की गई है
Comments
Post a Comment