कोरोना के किसी भी दवा की न हो कालाबाजारी मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक में कलेक्टर ने दी चेतावनी


कोरोना के किसी भी दवा की न हो कालाबाजारी
मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक में कलेक्टर ने दी चेतावनी


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 27 अप्रैल 2021/कलेक्टर  रजत बंसल ने कोरोना के इलाज के साथ ही अन्य सभी जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने तथा किसी भी दवा की कालाबाजारी करते हुए पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। 
कलेक्टर श्री बंसल ने आज जिला कार्यालय में मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक ली, जिसमे उन्होंने स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी कि दवाइयों की जमाखोरी या अधिक दाम पर बेचने की शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मेडिकल स्टोर में उपलब्ध सभी दवाइयों के स्टॉक की जानकारी अद्यतन रखने के साथ ही उसे खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को समय-समय पर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने रेमदेसिविर जैसी दवाइयों के विक्रय के लिए डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन को अनिवार्य बताते हुए नियम का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। बस्तर संभाग मुख्यालय होने के कारण आसपास के अन्य जिलों में दवा की आपूर्ति करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों को अनुमति पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अनुविभागीय दंडाधिकारी  जीआर मरकाम खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की