कोडागांव कलेक्टर के आदेश अनुसार जिला में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते लॉक डॉऊन 5 मई तक बड़ी

कोडागांव कलेक्टर के आदेश अनुसार जिला में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते लॉक डॉऊन 5 मई तक बड़ी




लॉक डॉऊन के चलते युवकों को रोजी रोटी के लिए सड़क पर  उतरना पड़ा


हिंदुस्तान समाचार केसकाल@ कोडागांव जिला भर में कोरोना की रोकथाम के लिए  पुष्पेंद्र मीणा कलेक्टर जिला कोडागांव द्वारा निर्धारित 06 दिवसीय  लाक डॉऊन जो 26 अप्रैल 2021 की प्रातः तक निर्धारित किया गया था लेकिन राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वृद्धि को देखती हुए पूर्व निर्धारित लॉक डाउन आदेश को संशोधित करते हुए लाक डाउन 05 मई 2021 तक बढ़ाया गया है  निरंतर जिला भर तथा केशकाल में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने पर नगर वासी एवं क्षेत्रवासियों में खौफ व्याप्त है लगातार लाक डाउन अथवा कैंटेनमेंट ज़ोन  के चलते ग्रामीण एवं नगर वासियों में रोजी रोटी की गंभीर समस्या व भुखमरी कि स्थिति निर्मित होने की की चर्चा बढ़ने लगने की जानकारी ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त हो रही है केसकाल से लगे ग्राम गौरगांव में 3 एकड़ खेत जमीन पर अपनी कड़ी मेहनत से उत्पाद की सब्जी को गरीब युवा किसान बेचने के लिए सड़क पर उतरे  है !

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की