गंभीर बीमारी से उभरने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद दीपक बैज ने की मदद...जताया आभार
गंभीर बीमारी से उभरने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद दीपक बैज ने की मदद...जताया आभार
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... जब कोई गंभीर शारीरिक व्याधि से पीड़ित हो और ऐसे वक्त में कोई साथ देने वाला ना हो तो उस व्यक्ति की मनो स्थिति को वह स्वयं ही जान सकता है ऐसी परिस्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल और बस्तर सांसद माननीय दीपक बैज मदद करने को आगे आए और परेशानी को समझते हुए इलाज की व्यवस्था की जिसका परिणाम यह हुआ कि महिला पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी है और आज श्रीमती भजमनी प्रत्याशा पति रितेश और श्री संजीव कुमार दत्ता पिता स्वपन दत्ता को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से मा0 बस्तर साँसद दीपक बैज ने बेहतर उपचार हेतु राशि स्वीकृत कराया। जिसके लिए वे मा0 बस्तर साँसद दीपक बैज जी को धन्यवाद देने पहुचे।
ज्ञात हो कि श्रीमती भजमनी प्रत्याशा जो की टायफाइड के सिर पर चढ़ जाने के कारण कोमा में चली गई थी और आर्थिक रूप से बहुत ही ज्यादा परेशान थी उन्हें अपने इलाज के लिए गहने व जमीन को भी गिरवी रखना पड़ गया था। बस्तर साँसद ने उनकी परेशानी को सुन कर मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि से 2 लाख रुपये व संजीव दत्ता को बेहतर उपचार हेतू 50 हज़ार की राशि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी*से निवेदन कर स्वीकृत कराई। जिसके लिए आज उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल का एवँ साँसद बस्तर दीपक बैज का बहुत बहुत आभार प्रकट किया
Comments
Post a Comment