कलेक्टर ने किया एनएमडीसी के निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन



कलेक्टर ने किया एनएमडीसी के निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 26 अप्रैल 2021/कलेक्टर  रजत बंसल ने आज नगरनार स्थित एनएमडीसी के लौह एवं इस्पात संयंत्र में निर्माणाधीन ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र का अवलोकन किया। उन्होंने इस ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए,जिससे यहां निर्मित ऑक्सीजन का उपयोग आवश्यकता पड़ने पर शासकीय मेडिकल कॉलेज सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी लोगों के प्राणों की रक्षा के लिए की जा सके।इसके लिए जिला प्रशासन और एनएमडीसी द्वारा बेहतर कार्ययोजना के तहत कार्य करने के सम्बंध में चर्चा किया गया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह, एसडीएम जीआर मरकाम, एनएमडीसी नगरनार के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


एनएमडीसी द्वारा 200 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जाने पर कलेक्टर ने जताया आभार
कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा बस्तर जिला प्रशासन को 200 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किये जाने पर कलेक्टर  बंसल ने एनएमडीसी प्रबंधन के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का इस प्रकोप ने बहुत ही घातक रूप दिखाया है और मरीजों के उपचार के लिएऑक्सीजन सिलेंडर की मांग भी बढ़ रही है। ऐसी परिस्थिति में इन ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता से निश्चित तौर पर मरीजों को राहत मिलेगी। उन्होंने कोरोना के संक्रमण से बेहतर तरीके से निपटने के लिए आगे भी एनएमडीसी प्रबंधन से सहयोग की आशा व्यक्त की।
कलेक्टर बंसल ने नगरनार संयंत्र के अस्पताल का भी निरीक्षण किया और अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत हुए।  प्लांट के श्रमिकों हेतु कोविड -19 की आपात स्थिति के लिए उपयोग करने के सम्बंध में भी चर्चा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की