शांति फाउंडेशन को लोगों द्वारा जन सहयोग उम्मीद से ज्यादा मिल रहा

शांति फाउंडेशन को लोगों द्वारा जन सहयोग उम्मीद से ज्यादा मिल रहा


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर शांति फाउंडेशन के कार्य से प्रभावित आमजन सहयोग के लिये आगे आ रहे हैं  शांति फाउंडेशन हर रोज़ सडको पे भटक रहे लोग जिन्हें भोजन कही से प्राप्त नही हो सकता के लिये हर रोज भोजन सुब्ह शाम वितरण किया जाता है
जिस कडी मे आज भाई देवेन्द्र दिवान ने अपने खेत बुला कर शांति फाउंडेशन को उन जरूरत मंद परिवारों के लिये हरा सब्जी दान दिया जिन्हे आज लाक डाउन मे घर मे 


पकाने हेतु सब्जी नही मिल पा रहा है  देवेन्द्र दीवान गिरोला जो पेशे से टिचर है उनका मानना है कि इस मुसीबत की घडी मे  हम कुछ जरूरत मंद परिवारों को मुफ़्त मे दान करे और crpf के जवान पुलिस कर्मी वा कोरोना संक्रमित परिवार उन्हें घर पहुंच सेवा के साथ सब्जियां देना। हमारा लक्ष्य है जिसमे शान्ति फाउंडेशन के सहयोग के माध्यम से  उन लोगों तक सब्जी पहुचाया जाना हैं


भाई देवेन्द्र दीवान का कहना है कि जब तक लाकडाउन होगा तब  तक शांति फाउंडेशन के द्वारा जो जरूरत मंदो को भोजन दिया जा रहा है उसमे मै अपना सहयोग प्रदान करूंगा
जिस पर शांति फाउंडेशन के संरक्षक ने इस सोच के लिये देवेन्द्र दीवान का बहुत बहुत धन्यावाद किया और संस्था के सोच और कार्य से अवगत कराया की हमारा लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति इस विकट परिस्थिति मे भुखा ना सोये  हर रोज  संस्था के माध्यम से 10 किलो की दुरी तय कर जरूरत मंदो तक हम भोजन पहुचाते है और जब तक लाकडाउन होगा यह सेवा कार्य जारी रहेगा
जिसमे सभी सदस्य सामिल रहे मुकेश यादव, पंकज बाकची, धन्सु मानिकपुरी, सत्यम ध्रुव, यतिन्र्द छोटू सलाम

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की