कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर जाना लोगों का हालचाल



कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर जाना लोगों का हालचाल
कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की अपील

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 25 अप्रैल 2021/ 
संभागायुक्त श्री जीआर चुरेन्द्र आज जगदलपुर शहर के आसपास झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने माड़िया चौक के झोपड़ पट्टी,राष्ट्रीय राजमार्ग में आनंद ढाबा के पास एव ग्राम आसना तथा दंतेश्वरी मंदिर के आसपास रहने वाले झुग्गी बस्तियों के लोगों के बीच पहुंचकर लोगों से बातचीत की। उन्होंने लोगों से राशन और दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। 
लोगों ने प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉक डाउन को बहुमूल्य जीवन को बचाने का प्रयास बताते हुए अपनी ओर से भरपूर सहयोग की बात कही।
कमिश्नर ने कहा कि इस विकट परिस्थिति से बचने के लिए अनुशासन और संयम ही सर्वोत्तम उपाय है। इसलिए सभी को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए अपनासहयोग देना होगा। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु मोहल्ला समिति  के माध्यम से सभी लोंगो को अनिवार्य रूप से मास्क ,सेनेटाइजर एवं  सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि अनुशासन और संयम से कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जल्द ही जीती जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में प्रशासन लोगों के साथ हर कदम पर सहयोग करने के लिए उपलब्ध है। इस दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री जीआर मरकाम, राजस्व निरीक्षक  सतीश मिश्रा भी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की