केशकाल नगर में कोरोना की ताड़व से नगर वासियों में खौफ वार्ड 01-02 को कन्टेन्टमेंट जोन व शील किये
केशकाल नगर में कोरोना की ताड़व से नगर वासियों में खौफ वार्ड 01-02 को कन्टेन्टमेंट जोन व शील किये
निरंतर बढोतरी. 89 कोविड मरीजो में 2की मृत्यु नगर में कई स्थानों में कोरोना जांच सेंटर चालु
केशकाल में प्रशासन द्वारा सकती व दुकानों में निगरानी व जुर्माना रसीद काटना जोरो पर
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। जिला कोण्डागांव कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा द्वारा कोराना रोकथाम के लिए निरंतर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के लिए नया -दिशा निर्देश जारी किया गया है लेकिन छ.ग.राज्य में कोरोना की शुरूवाती दौर व जिलों में लाॅकडाउन किये जाने के बाद कोरोना संक्रमण पर लाॅक डाउन किये जाने को बाद कोरोना की लेकर ज्यादा चिंता नही हुआ था कोरोना को लेकर छ.ग.वासियो द्वारा शुरूवाती दौर में हलका लेने के साथ नगरवासी एंव क्षेत्रवासियों द्वारा कोरोना बचाव के
लिए अधिकांश लोग मास्क तक लगान जरूरत न समझते थे जिस पर घोर लापरवाही का आलम की चर्चा जोर पर रहें लेकिन छ.ग. में पुराना कोरोना आकडा को तोडते हुये छ.ग. में मार्च-अप्रैल 2021 से राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ इससे कई संक्रमण फैलं गयी है.साथ ही छ.ग. के दुर्ग रायपुर जैसे बड़े शहरों में यह भयानक स्थिति निर्मित हुआ कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों को भरती तक के लिए बेड़ का कमी होने के साथ ज्यादा संख्या में लोगों का आकस्मिक मृत्यु होने के साथ कोरोना से मृतको का शव रखने व उसका अंतिम संस्कार करने कि लिए शमशाम घाट में जगह तक नसीब नही होने का जानकारी विश्वस्त सूत्रो से प्राप्त हुआ है
केशकाल में 1मार्च2021 से लेकर 11मार्च 2021तक कुल कोरोना जाॅच 5575 में कुल 89 को कोरोना पोजिटीव निकले जिस में संे दिनांक 11 अप्रेल 2021 को वार्ड क्र. 3 सुरडोंगर (केशकाल) निवासी श्रीमती उमा ध्रुव की कोरोना से मृत्यु व 10 अप्रेल 2021 को सुरडोंगर निवासी यादव परिवार केे एक व्यक्ति का मृत्यु के साथ केशकाल नगर के 2 व्यक्ति का कोरोने से मृत्यु होने की खबर से केशकाल नगरवासियों में कोरोना को लेकर डर-भय व खौफ बढ़ने के साथ पर्तान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केश्काल में कोरोना जाँच कराने व कोरोना वैक्सिन लगवाने वालो के भीड का ताता लगा हैं। कोरोना के बढते संख्या नगर के वार्ड 01 व वार्ड 02 हर्रापडाव के साथ वार्ड क्रं 03 में भी बढने का जानकारी अस्पताल सूत्रों से प्राप्त हुआ है। जिला कलेक्टर कोण्डागांव 11 अप्रैल 2021 को केशकाल पहॅुचकर कर कोरोना व कन्टेन्मेंट जोन की जानकारी ली तथा दिनांक 11 अप्रैल 2021 को श्री पुष्पेन्द्र मीणा कलेक्टर जिला
कोण्डागांव केशकाल पहॅुचकर उपस्थित अधिकारी व डाॅ.डी.के. बीसेन से कोरोना को लेकर की गई रोकथाम की व्यवस्था व कन्टेन्टमेंट जोन की समीक्षा ली तथा घर में कोरोना से पीडित परिवार को घरेलु सभी समग्रियों उपलब्ध कराने सीएमओ नगर पंचायत को निर्देशित की कोरोना रोकथाम के लिये उचित कदम उठाने के साथ अवश्यक दिशा निर्देश एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दी। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारीगणों में श्री डी.डी. मंडावी एसडीएम, अमित पटेल एसडीओपी व डाॅ. डी.के. बीसेन बीएमओ, सीएमओ नामेश कावडे, सीईओ शिवराम शोरी, तहसीलदार राकेश साहू व अन्य
अधिकारी गण उपस्थित रहे।
कोरोना की बढते संक्रमण से बससटैण्उ में दिन-रात कोरोना जाँच के लिए स्वासथ्य विभाग द्वारा शिविर लगाया गया है इसी प्रकार केशकाल के हरापडाव वार्ड क्रं.02 विधायक कालोनी में भी कोरेाना का शिविर लगा है बसस्टैण्उ शिविर में दिनाकं 12ध्4ध्2021 की सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजें तक कुल 74 लोगो के कोरोना जाँच रिपोर्ट में 84 कोरोना पोजिटीव आया इसी प्रकार वार्ड 2 हरापडाव विधायक निवास पारा मे भी दिनांक 12ध्4ध्2021 की कोरोना आज में 4 लोगों का कोरोना पांजिटीव होने का पुष्टी स्वास्थ्य विभाग केशकल सुत्रों से प्राप्त हुआ है। एसडीएम द्वारा केशकाल ने बनायी कोरोना निगरानी समिति केश्काल नगर में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु श्री दीन दयाल मंडावी एसडीएम ण्केशकाल द्वारा आदेश क्रं. 404 दिनांक 8ध्4ध्2021 के तहत निगरानी गया हैं इन निगरानी समिति में समिति में एक साथ नोउल अधिकारी के साथ अत्य 3सहयोगी के साथ 4 संख्या में प्रत्येक निगरानी समिति में सदस्य होगे इन निगरानी द्वारा प्रत्येक दिन केशकाल में संचालिक व्यवसाथ प्रतिष्ठाना की निगरानी व नगर से गुजरने वाली टू-व्हीलर व अन्य वाहनो की जाँच में बिना मास्क व कोविड का नियम का उलघन करने वाले पर जुर्माना लगाना आदि कार्य जारी हैं। जिसमें जिला से बाहर से गुजरने वाली सभी गाडियों का जांच जारी है। केशकाल नगर की साप्ताहीक बाजार व मेला में भी कोरोना का कहर देखा गया है। जिले के बाहर से गुजर रहे वाहनों की चेकिंग व सवारियों के कोरोना जांच अभियान जारी है, इस अभियान में स्थानीय प्रशासन द्वारा पुलिस विभाग की मद्द लिया जा रहा है। नगर के वार्ड 01 एवं वार्ड 02 को कन्टेन्टमेंट जोन के तहत गली को सील किया गया है। किन्तु वार्ड के कई लोग गली शील में लगे बांस को तोडते हुये नियमों का उल्लंघन कर कोरोना संक्रमण फैलाने की कोशिश की चर्चा जोरों पर है।
Comments
Post a Comment