छः दुकानों से लिया गया 14 हजार रुपए का जुर्माना



छः दुकानों से लिया गया 14 हजार रुपए का जुर्माना

कलेक्टर ने दुकानों के औचक निरीक्षण के दौरान निर्धारित मूल्यों में ही सामग्री विक्रय करने के दिए निर्देश
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 15 अप्रैल 2021/ जिले में लाॅकडाउन के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी, जमाखोरी और सामग्री को सामग्री को निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही शुरु कर दी गई है। गुरुवार को कलेक्टर श्री रजत बंसल ने स्वयं शहर के थोक और चिल्हर दुकानों का औचक निरीक्षण किया ।
 कलेक्टर ने शहर के मुख्य बाजार में स्थित थोक बाजार और चिल्हर विक्रेताओं के दुकानों का  औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सब्जी बाजार में सब्जी विक्रेताओं से मूल्यों के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान दुकानों में मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई। निरीक्षण के दौरान छः दुकानों से 14 हजार रूपए जुर्माना वसूल किया गया।
कलेक्टर  बंसल के साथ राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अमले ने संजय बाजार स्थित दुकानों का निरीक्षण किया और वहां आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और उनके कीमतों के संबंध में जांच की गई।      दल ने चिल्हर एवं थोक विक्रेताओं के यहां जांच करते हुए दुकान संचालकों को कालाबाजारी और जमाखोरी किए जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई और सामग्री को निर्धारित मूल्य पर ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम जगदलपुर  जी.आर. मरकाम, खाद्य  अधिकारी यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की