बस्तर सांसद बने कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे बड़ा सहारा... तुरंत संपर्क.तुरंत राहत.लोगों को भा रहा सांसद का अंदाज.

बस्तर सांसद बने कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे बड़ा सहारा. तुरंत संपर्क.तुरंत राहत.लोगों को भा रहा सांसद का अंदाज.

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... पूरे बस्तर क्षेत्र को अपने संक्रमण के जाल में फंसा चुके वैश्विक  महामारी कोविड-19 इन दिनों पूरे शबाब पर है संभाग के अलग-अलग जिले इस महामारी से जंग लड़ रहे हैं इन परिस्थितियों को समझते हुए बस्तर से एक जनप्रतिनिधि ऐसे भी हैं  जो खुद ही मोर्चा संभाल कर पूरे संभाग भर के लोगों को इस भीषण महामारी से राहत दिलाने दिन रात लगे हुए हैं जी हां हम बात कर रहे हैं बस्तर सांसद दीपक बैज की... जिनकी पहल से अब लगातार कोविड-19 महामारी से जंग लड़ने के उद्देश्य से कोरोना काल मे आपका साँसद आपके साथ के पावन मंशा के साथ
साँसद- कोविड जन सहायता केंद्र
आज मेडिकल कालेज डिमरापाल केम्पस गेट नंबर 1 के सामने साँसद कोविड जन सहायता केंद्र का शुभारंभ बस्तर साँसद मा0 श्री दीपक बैज जी के द्वारा किया गया। कोरोना से संबंधित कोई भी जानकारी या मदद के लिए यहाँ 12 घंटे सुबह 10 बजे से रात 10 बजे वालेंटियर उपस्थित रहेंगे और अपनी सेवाएं देंगे। यह जन सहायता केंद्र 10 दिनों अस्थाई बनाई गई है।
कोरोना के विषम परिस्थितियों में बेड,ऑक्सीजन सिलेंडर,दवाई एंबुलेंस,शव संबंधी तथा अन्य चिकित्सीय सहयोग हेतु बस्तर,दंतेवाड़ा,सुकमा,बीजापुर,नारायणपुर,कोंडागांव एवं अन्य जिलों के लिए मदद को तैयार
शुभारंभ के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी मलकीत सिंह गैदु,साँसद प्रतिनिधि बस्तर सुशील मौर्य,ब्लाक अध्यक्ष सहदेव नाग,कमल झ्हज,अनुराग महतो,शाहनवाज खान,सौरभ तिवारी,मनोज यादव,दीपक सेठिया,कृष्णा कश्यप,अब्दुल हकिम,आदर्श दलाई,मेकाज डीन यू.एस.पैकरा,अधीक्षक के.एल. आज़ाद,कोविड वार्ड प्रभारी डॉ खिलेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की