कलेक्टर और एसपी ने किया रोटरी रसोई का विधिवत शुभारंभ


कलेक्टर और एसपी ने किया रोटरी रसोई का विधिवत शुभारंभ

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 28अप्रैल 2021/
रोटरी क्लब द्वारा संचालित रोटरी रसोई का विधिवत शुरुआत किया गया। जिले के कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा एवं सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह की उपस्थिति में इस रसोई की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम फ़ीता काटकर रसोई का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात स्वंय कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भोजन के पैकेट तैयार कर वाहनों में रखकर उसे हरी झंडी 

दिखाकर  रवाना किया गया। रोटरी के द्वारा हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से रोजाना दोनो टाइम मिलाकर करीब अभी 400 थाली वितरण किया जा रहा। ज्ञात हो कि डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भी  रोटरी एवं बी. एम. सोमानी चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से रोजाना 300 थाली  निःशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है । कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा रसोई का निरीक्षण कर कार्य प्रणाली को समझा। कलेक्टर द्वारा रोटरी रसोई की सराहना करते हुए हर तरह के सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया। इस मौके पर क्लब ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को  सदस्य हेतु निवेदन किया जिसे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सहर्ष स्वीकार कर क्लब की सदयस्ता भी हासिल की। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष कमल सेठी, सचिव कमलेश गोलछा, कार्यक्रम चैयरमेन अशोक लुंकड़, एवं अन्य क्लब के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश जैन द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की