कोरोना टीकाकरण में अनुपस्थित सचिव तुलसीराम मंडावी निलंबित

कोरोना टीकाकरण में अनुपस्थित सचिव तुलसीराम मंडावी निलंबित
जिला भर में कोरोना की बढते प्रभाव पर कलेक्टर के निर्देश पर सीईओ जिला ने की कार्यवाही

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। संपूर्ण छ.ग. में इन दिनों कोरोना की बढते संक्रमण राज्य के साथ सभी जिला में फैलते देखकर राज्य सरकार की आदेश निर्देश के तहत बस्तर संभाग के प्रायः सभी जिलों में 6 दिन की लाॅकडाउन जारी है, जिला कोण्डागांव में भी कोरोना की कहर दिनो दिन बढते जा रहा है, कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिये जिला कलेक्टर  पुष्पेन्द्र मीणा द्वारा अपने जिले भर में अधीनस्थ अधिकारियों को रोकथाम के लिये शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगाकर टीकाकरण कार्य शुरू किया है, वर्तमान में केशकाल ब्लाॅक अंतर्गत विभिन्न ग्राम में कोरोना टीकाकरण कार्य जोरों पर है। कोरोना टीकाकरण कार्य शिविर केशकाल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बडेखौली में भी रहा है, इस टीकाकरण शिविर में ग्राम पंचायत बडेखौली एवं पड्डे के सचिव तुलसीराम मंडावी का ड्यूटी लगा था किन्तु उक्त सचिव द्वारा अपनी ड्यूटी न कर लापरवाही करते हुये अनुपस्थित रहे इसकी जानकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा कलेक्टर जिला कोण्डागांव को मिली। कलेक्टर द्वारा लापरवाह पंचायत सचिव तुलसीराम मंडावी के उपर अनुशासात्मक कार्यवाही करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला जिला पंचायत कोण्डागांव को निर्देशित किया गया था। जिस पर श्रीमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोण्डागांव द्वारा तुलसीराम मंडावी को निलंबित किये जाने की जानकारी अधिकारी सूत्रों से प्राप्त हुआ है, कलेक्टर द्वारा केशकाल ब्लाॅक में बढते कोरोना संक्रमण पर गहरा चिन्ता व्यक्त करते हुये अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को कडाई से पालन करने का निर्देश व सचिव को निलंबन करने का निर्देश व सचिव का निलंबन से क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारियों में खलबली मचा हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की