संसदीय सचिव रेखचंद जैन की आमजनता से अपील जनता की जागरूकता से ही टलेगा आपदा संकट

संसदीय सचिव रेखचंद जैन की आमजनता से अपील
जनता की जागरूकता से ही टलेगा आपदा संकट

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग के संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने वैश्विक महामारी कोविड_19 से निपटने के लिए बस्तरसहित छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता से सतर्कता बरतने का अपील किया है।छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है जिससे बस्तर सहित जगदलपुर भी अछूता नहीं रहा है, लगातार तेजी से कोरोनावायरस बढ़ रहा है जिसका बचाव सामाजिक दूरी, मास्क लगाकर व हाथों को सेनेटाईज करना प्रमुख हैं।इसी के साथ ही अनावश्यक घुमने-फिरने से परहेज़ करें जिससे कोरोनावायरस का  चेन टुटे। जैन ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में वेक्सीनेशन का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है , वैक्सीनेशन हेतु बढ़-चढ़कर जनता हिस्सा ले जिसमें प्रमुख रूप से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग अपने- अपने वैक्सीनेशन सेंटर में जाए। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कोरोना वारियर्स के कार्यों की भी जमकर तारीफ किया और इसके साथ ही पूर्ववत सेवा भाव से कार्य करने की अपील किया है।संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आगे कहा कि विगत वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जगदलपुर नगर की जनता के साथ बस्तर व प्रदेश की जनता ने जिस धैर्यता का परिचय दिया है, उसी प्रकार की धैर्यता की आवश्यकता है जिससे फिर एक खुशनुमा पल लौट आए।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की