जिला स्तरीय मेडिकल ऑक्सीजन कण्ट्रोल रूम स्थापित


जिला स्तरीय मेडिकल ऑक्सीजन कण्ट्रोल रूम स्थापित 

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 18 अप्रैल 2021/कोविड-19 से पीडित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक वस्तु मेडिकल ऑक्सीजन का जिले में संचालित अस्पतालों में सुलभ वितरण तथा परिवहन सुनिश्चित करने हेतु  राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिला स्तरीय मेडिकल ऑक्सीजन कण्ट्रोल रूम स्थापित किया है।
जिले में मेडिकल ऑक्सीजन कण्ट्रोल रूम के कार्यों के सफल क्रियान्वयन हेतु  नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम (94061-66884) को नियुक्त किया गया है।जिला स्तरीय मेडिकल ऑक्सीजन कण्ट्रोल रूम में संचालित करने के लिए समिति गठित किया  गया है। इस समिति में उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री पुसाम (75872-18617),क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  श्री कौशल (94242-15722) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
 डॉक्टर.चतुर्वेदी (94063-60016)
औषधिक निरीक्षक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग श्री विनय ठाकुर (93287-26772) सदस्य है। गठित समिति जिले में संचालित अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता का नियमित रूप से निगरानी करते हुए उसकी उपलब्धता एवं निरंतरता सुनिश्चित करेंगें। आपूर्ति न होने की स्थिति में राज्य स्तरीय समिति से समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की