सिंधी समाज के युवाओं ने गौ वंश को चारा खिलाकर मनाया भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव


सिंधी समाज के युवाओं ने गौ वंश को चारा खिलाकर मनाया भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर- चेटीचंड झूलेलाल जी की जयंती सिंधी समाज धुमधाम से  मनाता है लेकिन इस वर्ष कोरोनकाल के चलते सिंधी समाज के द्वारा कोई भी सार्वजनिक आयोजन नही किया गया सिंधी समाज के युवाओं ने स्थानीय कुरन्दी में स्थित हैप्पी कामधेनु गौ शाला पहुँचकर गौ वंश को चारा, रोटी व गुड़ खिलाकर सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झुलेलाल का जन्मोत्सव मनाया।
राष्ट्रीय सिंधी युवा ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मयंक नत्थानी ने बताया कि सिंधी समाज हमेशा से समाज सेवा में आगे रहते है आज समाज के युवाओं द्वारा गौ शाला जाकर गौवंश को चारा खिलाकर भगवान झूलेलाल जी की जयंती मनाई गयी इस दौरान समाज के युवा सदस्यों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग किया।समाज के सदस्यों द्वारा शाम को अपने अपने घर के सामने दीप लगाकर व रंगोली सजाकर अपने अपने घरों में भगवान झूलेलाल की आरती की जाएगी।समाज के युवा सदस्यों ने कहा कि  यदि जगदलपुर में लॉक डाउन लगता है तो समाज के सदस्य गरीब लोगो व पशु पक्षी के लिए भोजन की व्यवस्था करेंगे इस दौरान करन बजाज,हरेश नागवानी,शिवम बसन्तवानी,हनी दुल्हानी,गोलू दुल्हानी,रोहित हसानी,प्रिया मेघानी,प्रिया नोटवानी,नेहा नोटवानी,फ्रूटी कुकरेजा,नैना नत्थानी,कुसुम नत्थानी,स्नेहा कुकरेजा,बरखा बुलवानी,उषा पोटानी, उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की