मेडिकल अस्पताल में बिना प्रवेश पास के प्रवेश वर्जित

मेडिकल अस्पताल में बिना प्रवेश पास के प्रवेश वर्जित

कोविड मरीज़ों के लिए अतिरिक्त वार्ड बाय रखने के निर्देश

सांसद, विधायक के साथ प्रशासन और मेडिकल कालेज प्रबंधन की बैठक

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 29 अप्रैल 2021/  डिमरापाल मेडिकल में समर्पित कोविड अस्पताल एक संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण परिसर में मरीज़ों के परिजनों को प्रवेश के लिए प्रवेश पास अनिवार्य किए जाने का निर्णय लिया गया। यह  निर्णय गुरुवार को मेडिकल कालेज के सभाकक्ष में हुई सांसद, विधायकों, प्रशासन और मेडिकल कालेज प्रबंधन की बैठक में लिया गया। बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष  लखेश्वर बघेल, हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष  चंदन कश्यप, कलेक्टर  रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक  दीपक झा, सीईओ जिला पंचायत  इंद्रजीत चन्द्रवाल, मेडिकल कालेज डीन डॉक्टर यूएस पैकरा, अधीक्षक डॉ केएल आजाद  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने समर्पित 


कोविड अस्पताल में मरीज़ों के इलाज की सम्पूर्ण सुविधा, आवश्यक उपकरण और मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोविड वार्ड में मरीज़ों को भोजन उपलब्ध कराने, मास्क का उपयोग तथा सेनेटाईजर का नियमित प्रयोग करने के  लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त वार्ड बाय रखने कहा गया। साथ ही मरीज़ों को डिस्चार्ज करने का  निर्धारित समय पर करने को कहा गया, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। अस्पताल में दवाइयों की पर्याप्त मात्रा, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता तथा चिकित्सकों की प्रिस्क्रीप्शन के बिना रेमेडेसिविर दवाई किसी भी व्यक्ति को नहीं दिए जाने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में जिले में कोरोना टीकाकरण की स्थिति पर भी चर्चा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की