राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नक्सली हमले में घायलों को त्वरित उपचार के दिए निर्देश
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 03 अप्रैल 202/ राजस्व मंत्री एवं बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजस्व अग्रवाल ने बीजापुर में हुए पुलिस और नक्सलियों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में घायल जवानों को त्वरित एवं बेहतर उपचार के संबंध में निर्देश दिए। राजस्व मंत्री ने आज जगदलपुर स्थित एयरपोर्ट में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुठभेड़ के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति और विकास के जरिए यहां के लोगों के जीवन को बेहतर करने के प्रयास में लगे इन जवानों पर नक्सलियों ने कायराना हमला किया है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। उन्होंने कहा कि इस हमले में शहीद जवानों के परिजनों के साथ छत्तीसगढ़ शासन पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है और उनकी यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज, डीआईजी नक्सल आॅपरेशन ओपी पाॅल, सीआरपीएफ के डीआईजी राजीव राय, एसपी दीपक झा, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment