Posts

Showing posts from April, 2021

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की एक मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा

Image
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की एक मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को टीकाकरण में सर्वोच्च प्राथमिकता अंत्योदय वर्ग के हितग्राहियों को टीकाकरण केंद्र में ले जाना होगा राशन कार्ड हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 30 अप्रैल 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के तैयारियों की समीक्षा की। उनके साथ इस अवसर परगृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर सहित मंत्रिमंडल के सदस्यगण, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े तबके को प्राथमिकता दी गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अंत्योदय कार्डधारकों को, उसके बाद बीपीएल वर्ग के लोगों को और उसके बाद एपीएल वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण ...

कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए आरएचओ निलम्बित

Image
कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए आरएचओ निलम्बित हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 30 अप्रैल 2021/ कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा समय- समय पर कर्मचारियों की विभिन्न कार्यो में ड्यूटी लगाई जा रही है। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का वहन पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कर रहे है। जिसमें की कई ऐसी माताएँ भी है जो अपने बच्चों को घर पर छोड़कर अपने दायित्वों का पालन कर रहे है। जबकि उन्हें इस बात की जानकारी है कि इसे महामारी में उन्हें भी संक्रमण हो सकता है।लेकिन कतिपय कुछ ऐसे कर्मचारी भी है जो अपने दायित्वों को निर्वहन नही करते हुए इस महामारी के दौर में अन्य गतिविधियों में संलिप्त होकर कार्यरत साथी कर्मचारियों को हतोत्साहित एवं मनोबल गिराने में लगे हुए है। ऐसे ही एक कर्मचारी आरएचओ रूपेन्द्र ठाकुर को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद तथा उनके दायित्वों के प्रति सचेत करने के बाद भी अपने सौपे गए कार्य स्थल पर उपस्थित न होने के कारण जिला दण्डाधिकारी   रजत बंसल द्वारा तत्काल प्रभाव से उन्हें निलबित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलेंग में आग...

एटीएम का इस्तेमाल से पहले और बाद करें हाथ सैनिटाइज

Image
एटीएम का इस्तेमाल से पहले और बाद करें हाथ सैनिटाइज   हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 30 अप्रैल 2021वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिग के अलावा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में साफ-सफाई, दवा छिड़काव तथा सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया जारी है। लीड बैंक मैनेजर श्री फुलसिंह मरकाम ने बताया कि जिले में 16 बैंकों के 91 एटीएम स्थापित हैं। इनमें ग्राहकों की सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी एटीएम में नियमित तौर पर साफ-सफाई के साथ ही सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ग्राहकों से अपील की है कि वे एटीएम में फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें और लेन-देन के पहले और बाद में अपने हाथों को जरूर सेनेटाइज करें। उन्होंने बताया कि सभी एटीएम में सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई है और फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी पर गोले भी बनाये गए हैं।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा सुकल सिंह गावड़े को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई

Image
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डगांव में डी आर जी, जिला कोण्डागांव में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्री सुकल सिंह गावड़े को दिनांक 30.04.2021 को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुए, जिन्हें औपचारिक विदाई दी गई। श्री सुकल सिंह गावड़े दिनांक 04.01.1983 को आरक्षक (जीडी) के पद में भर्ती होकर जिला बस्तर एवं कोण्डागांव के विभिन्न थानों में पदस्थ होकर पूरी ईमानदारी व लगन से कार्यरत रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी, [भा.पु.से.] द्वारा सेवा निवृत्त हुए प्रधान आरक्षक श्री सुकल सिंह गावड़े को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई तथा श्री सुकल सिंह गावड़े के सेवा अवधि व उनके द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना की गई । सेवा निवृत्ति उपरान्त प्राप्त होने वाली सम्पूर्ण देय स्वत्वों के त्वरित निराकरण  कर यथाशीध्र भुगतान करने हेतु अधीनस्थों को निर्देश दिये गये।विदाई समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंन्त कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्ष...

संसदीय सचिव रेखचंद जैन सुबोध लागू ने दिया दो नग ओक्सीजन कोंसनट्रेटर सेट

Image
संसदीय सचिव रेखचंद जैन सुबोध लागू ने  दिया दो नग ओक्सीजन कोंसनट्रेटर सेट पिता स्वर्गीय श्री सिरेमल जैन की स्मृति मे रेडक्रॉस सोसाइटी को दिया 51000/ हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर/,संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेख चंद जैन एवं सुबोध लागू ने आज सयुक्त रूप से कलेक्टर रजत बंसल को कोरोना महामारी मे आपातकालीन मरीजो को परिवहन के दौरान एंबुलेंस मे उपयोग होने वाला पोर्टेबल ओक्सीजेन कोंसनट्रेटर के दो सेट प्रदान किये साथ ही श्री जैन ने अपने पिता स्वर्गीय श्री सिरेमल बुरड की स्मृति मे रेड क्रॉस सोसाईटी के नाम  हजार 51000/- चेक भी सौपा इस दौरान परिवार सदस्य रमेश जैन,संतोष जैन अनिल जैन,के अलावा अलेक्स्जेँडर चेरीयन,हरेंद्र पाणिग्रही सहित विकास दुग्गड भी उपस्थित रहे

जगदलपुर लॉक डाउन का आदेश का अवहेलना करने वाले 4 दुकानदारों पर प्रशासनिक कार्रवाई किया गया

Image
जगदलपुर लॉक डाउन का आदेश का  अवहेलना करने वाले 4 दुकानदारों पर  प्रशासनिक कार्रवाई किया गया             हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के उद्देश्य से जिला प्रशासन बस्तर के द्वारा दिनांक 06.05.2021 तक लाॅक डाऊन का आदेश जारी किया गया है । इस दौरान शासन के आदेश व नियमों की अवहेलना कर अनाधिकृत रूप से दुकान संचालित करने वाले 04 दुकानदारों पर 5,000/- रूपये का शुल्क  अधिरोपित किया गया है । जिन दुकानदारों पर कार्यवाही किया गया है वे संजय बाजार क्षेत्र के इलेक्ट्रानिक एवं किराना दुकान के संचालक है । इसके अलावा बिना मास्क के घूमते पाये जाने पर 2,400/- रूपये का शुल्क अधिरोपित किया गया है । इसके अलावा मोटर यान अधिनियम के अन्तर्गत 22 गाड़ियो पर जप्ती एवं चालानी कार्यवाही किया गया है । आगे भी शासनादेश का उलंधन करने वालों पर विधि संगत कार्यवाही की जावेगी ।                

शांति फाउंडेशन को लोगों द्वारा जन सहयोग उम्मीद से ज्यादा मिल रहा

Image
शांति फाउंडेशन को लोगों द्वारा जन सहयोग उम्मीद से ज्यादा मिल रहा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर शांति फाउंडेशन के कार्य से प्रभावित आमजन सहयोग के लिये आगे आ रहे हैं  शांति फाउंडेशन हर रोज़ सडको पे भटक रहे लोग जिन्हें भोजन कही से प्राप्त नही हो सकता के लिये हर रोज भोजन सुब्ह शाम वितरण किया जाता है जिस कडी मे आज भाई देवेन्द्र दिवान ने अपने खेत बुला कर शांति फाउंडेशन को उन जरूरत मंद परिवारों के लिये हरा सब्जी दान दिया जिन्हे आज लाक डाउन मे घर मे  पकाने हेतु सब्जी नही मिल पा रहा है  देवेन्द्र दीवान गिरोला जो पेशे से टिचर है उनका मानना है कि इस मुसीबत की घडी मे  हम कुछ जरूरत मंद परिवारों को मुफ़्त मे दान करे और crpf के जवान पुलिस कर्मी वा कोरोना संक्रमित परिवार उन्हें घर पहुंच सेवा के साथ सब्जियां देना। हमारा लक्ष्य है जिसमे शान्ति फाउंडेशन के सहयोग के माध्यम से  उन लोगों तक सब्जी पहुचाया जाना हैं भाई देवेन्द्र दीवान का कहना है कि जब तक लाकडाउन होगा तब  तक शांति फाउंडेशन के द्वारा जो जरूरत मंदो को भोजन दिया जा रहा है उसमे मै अपना सहयोग प्रदान करूंगा जिस पर शांति फाउंडेशन के संरक्षक ने इस सोच के ...

मेडिकल अस्पताल में बिना प्रवेश पास के प्रवेश वर्जित

Image
मेडिकल अस्पताल में बिना प्रवेश पास के प्रवेश वर्जित कोविड मरीज़ों के लिए अतिरिक्त वार्ड बाय रखने के निर्देश सांसद, विधायक के साथ प्रशासन और मेडिकल कालेज प्रबंधन की बैठक हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 29 अप्रैल 2021/  डिमरापाल मेडिकल में समर्पित कोविड अस्पताल एक संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण परिसर में मरीज़ों के परिजनों को प्रवेश के लिए प्रवेश पास अनिवार्य किए जाने का निर्णय लिया गया। यह  निर्णय गुरुवार को मेडिकल कालेज के सभाकक्ष में हुई सांसद, विधायकों, प्रशासन और मेडिकल कालेज प्रबंधन की बैठक में लिया गया। बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष  लखेश्वर बघेल, हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष  चंदन कश्यप, कलेक्टर  रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक  दीपक झा, सीईओ जिला पंचायत  इंद्रजीत चन्द्रवाल, मेडिकल कालेज डीन डॉक्टर यूएस पैकरा, अधीक्षक डॉ केएल आजाद  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने समर्पित  कोविड अस्पताल में मरीज़ों के इलाज की सम्पूर्ण सुविधा, आवश्यक उपकरण और मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोविड वार्ड में मरीज़ों को भोजन उपलब्ध कराने, म...

महिला पर जानलेवा हमला करने वाला युवक गिरफ्तार व जेल भेजा गया

Image
महिला पर जानलेवा हमला करने वाला युवक गिरफ्तार व जेल भेजा गया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर धनोरा/केशकाल। दिनांक 26 अप्रैल 2021 को प्रार्थीया/आहता श्रीमती मनवरी बाई नेताम पति महेत्तर नेताम उम्र 35 वर्ष ग्राम खाल्हेपारा बडेओडागांव अपने घर पर थी तभी उसका भतिजा आरोपी विषकुमार नेताम आया और कचरा फेकने की बात पर पूर्व में हुये वाद विवाद की बात को  लेकर गाली गलौच करते हुये प्रार्थीया के सिर से धारदार नुकीला वस्तु से हमला कर लहु लुहान कर दिया था। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना धनोरा में अपराध क्रं. 22/2021 धारा 294,323,452 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनंत कुमार साहू व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री अमित पटेल के मार्ग दर्शन में थाना का बल रवाना होकर ग्राम बडे ओडागांव पहॅुचकर आरोपी के घर में दबिश देकर घेराबंदी कर  दिनांक 28 अप्रैल 2021 को आरोपी विषकुमार नेताम पिता मनुराम नेताम उम्र 21 वर्ष निवासी खालेपारा बडेओडा...

जगदलपुर महारानी अस्पताल में एक विचित्र मामला सामने आया

Image
जगदलपुर महारानी अस्पताल में एक विचित्र मामला सामने आया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 29 अप्रैल 2021/   लगभग पांच महीने की गर्भवती महिला सामान्य सोनोग्राफी जांच हेतु महारानी अस्पताल 23 अप्रैल को आई थी।  सोनोग्राफी की जांच करते हुए रेडियोलॉजिस्ट डॉ मनीष मेश्राम ने यह पाया कि बच्चे की दोनो हाथ और दोनो पैरों का विकास पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है, केवल दोनो हथेलियां तथा  दोनो पैरों के पद ही बन पाए है। इस प्रकार की विकृति को चिकित्सकीय भाषा में फोकोमेलिया (Phocomelia) कहा जाता है। गर्भावस्था के दौरान बनने वाले बच्चों में पाई जाने वाली यह एक प्रकार की यह एक अत्यंत ही दुर्लभ विकृति है। पूर्व में किए गए शोध के अनुसार प्रति 1 लाख जीवित  पैदा हुए बच्चो में केवल 3-4 बच्चों में ही इस प्रकार की विकृति होने की संभावना हो ती है । इसके अलावा बच्चे में एक दूसरे प्रकार की भी विकृति पाई गई जिसमे  बच्चे के खोपड़ी के अंदर और  हृदय की परिधि में पानी भरा हुआ पाया गया। इस प्रकार की विकृति को चिकित्सकीय भाषा में हाइड्रॉप्स फेटालिस (Hydrops Fetalis) कहते हैं।   उपरोक्त दोनो प्रकार की विकृति को सर्व प्रथम रेडियोलॉजिस...

जगदलपुर महारानी अस्पताल में एक विचित्र मामला सामने आया

Image
जगदलपुर महारानी अस्पताल में एक विचित्र मामला सामने आया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर 29 अप्रैल 2021/   लगभग पांच महीने की गर्भवती महिला सामान्य सोनोग्राफी जांच हेतु महारानी अस्पताल 23 अप्रैल को आई थी।  सोनोग्राफी की जांच करते हुए रेडियोलॉजिस्ट डॉ मनीष मेश्राम ने यह पाया कि बच्चे की दोनो हाथ और दोनो पैरों का विकास पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है, केवल दोनो हथेलियां तथा  दोनो पैरों के पद ही बन पाए है। इस प्रकार की विकृति को चिकित्सकीय भाषा में फोकोमेलिया (Phocomelia) कहा जाता है। गर्भावस्था के दौरान बनने वाले बच्चों में पाई जाने वाली यह एक प्रकार की यह एक अत्यंत ही दुर्लभ विकृति है। पूर्व में किए गए शोध के अनुसार प्रति 1 लाख जीवित  पैदा हुए बच्चो में केवल 3-4 बच्चों में ही इस प्रकार की विकृति होने की संभावना हो ती है । इसके अलावा बच्चे में एक दूसरे प्रकार की भी विकृति पाई गई जिसमे  बच्चे के खोपड़ी के अंदर और  हृदय की परिधि में पानी भरा हुआ पाया गया। इस प्रकार की विकृति को चिकित्सकीय भाषा में हाइड्रॉप्स फेटालिस (Hydrops Fetalis) कहते हैं।   उपरोक्त दोनो प्रकार की विकृति को सर्व प्रथम रेडियोलॉजिस...

बस्तर सांसद बने कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे बड़ा सहारा... तुरंत संपर्क.तुरंत राहत.लोगों को भा रहा सांसद का अंदाज.

Image
बस्तर सांसद बने कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे बड़ा सहारा. तुरंत संपर्क.तुरंत राहत.लोगों को भा रहा सांसद का अंदाज. हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... पूरे बस्तर क्षेत्र को अपने संक्रमण के जाल में फंसा चुके वैश्विक  महामारी कोविड-19 इन दिनों पूरे शबाब पर है संभाग के अलग-अलग जिले इस महामारी से जंग लड़ रहे हैं इन परिस्थितियों को समझते हुए बस्तर से एक जनप्रतिनिधि ऐसे भी हैं  जो खुद ही मोर्चा संभाल कर पूरे संभाग भर के लोगों को इस भीषण महामारी से राहत दिलाने दिन रात लगे हुए हैं जी हां हम बात कर रहे हैं बस्तर सांसद दीपक बैज की... जिनकी पहल से अब लगातार कोविड-19 महामारी से जंग लड़ने के उद्देश्य से कोरोना काल मे आपका साँसद आपके साथ के पावन मंशा के साथ साँसद- कोविड जन सहायता केंद्र आज मेडिकल कालेज डिमरापाल केम्पस गेट नंबर 1 के सामने साँसद कोविड जन सहायता केंद्र का शुभारंभ बस्तर साँसद मा0 श्री दीपक बैज जी के द्वारा किया गया। कोरोना से संबंधित कोई भी जानकारी या मदद के लिए यहाँ 12 घंटे सुबह 10 बजे से रात 10 बजे वालेंटियर उपस्थित रहेंगे और अपनी सेवाएं देंगे। यह जन सहायता केंद्र 10 दिनों अस्थाई बनाई गई है। क...

बस्तर सांसद एंड टीम की राहत पहुंची अंदरूनी क्षेत्र में. पखनार से एक फोन कॉल और पहुंच गया सब्जी से भरा पिकअप.

Image
  बस्तर सांसद एंड टीम की राहत पहुंची अंदरूनी क्षेत्र में. पखनार से एक फोन कॉल और पहुंच गया सब्जी से भरा पिकअप. हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... बस्तर सांसद दीपक बैज और उनकी टीम के सदस्य वैश्विक महामारी  कोविड-19 के इस दौर में पूरे बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में लोगों को राहत पहुंचाने के कार्य में लगे हुए हैं लोग लगातार संपर्क के माध्यम से अपनी समस्याएं बताकर तुरंत राहत भी पा रहे हैं ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब दरभा ब्लॉक के अंदरूनी ग्राम पंचायत  पखनार के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बस्तर सांसद को कॉल कर बताई... जिसके तुरंत बाद सांसद महोदय और सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा ने ग्रामीणों की मांग पर गंभीरता दिखाते हुए बस्तर साँसद दीपक बैज व प्रतिनिधि आशीष मिश्रा ने जरूरतमंदों के लिए सब्जियों से भरा पिकअप स्वयं पहुंचाई ज्ञात हो कि इस कोरोना काल मे लोग लगातार लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों के अंदर सुरक्षित है। इन परिस्थितियों में राशन और सब्जीयों की दिक्कत आ रही है। अतिसंवेदनशील क्षेत्र दरभा ब्लाक के पखनार में ग्रामीणों ने साँसद दीपक बैज को फोन के माध्यम से अपनी परेशानियों से अवगत कराया। जिससे कि ...

नगर एवं जैन समाज के प्रतिष्ठित सिरेमल जैन जी का निधन

Image
नगर एवं जैन समाज के  प्रतिष्ठित  सिरेमल जैन  जी का निधन   हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर नगर एवं जैन समाज के प्रतिष्ठित धर्मनिष्ठ सुश्रावक सिरेमल जी जैन बुरड़ आयु 92 वर्ष* ने दिनाँक 21/4/21 को रात्रि 09.21 बजे तीन आहारों के त्याग के साथ अपने अन्तिम मनोरथ संथारा प्रत्याख्यान लिया था, आज 28/4/21 को रात्रि 08.13 बजे परिवारजनों के मध्य धर्म आराधना श्रवण करते हुए चौविहार संथारा सीज गया।( स्वर्गवास हो गया)     अंतिम यात्रा दिनाँक 29/4/21 को प्रातः होगी।      वर्तमान परिस्थितियों में अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए शासन के नियमानुसार सीमित व्यक्तियों की अनुमति है।     आप सभी से बुरड़ परिवार की ओर से गौतमचंद,रेखचन्द,संतोष एवं रमेश जैन ने निवेदन किया है कि वर्तमान कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को देखते हुवे कोविड19 एवं लॉकडाउन नियमों के पालन करते हुवे अपने स्थान से ही दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करें। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

खलेमुरवेंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर किया गया कोरोना जांच, 16 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Image
खलेमुरवेंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर किया गया कोरोना जांच, 16 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल:- केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण इन दिनों चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। वहीं कोरोना संक्रमण का असर अब शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। इसी क्रम में आज बुधवार को केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खलेमुरवेंड में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा शिविर लगाकर ग्रामीणों की कोरोना जांच की गई जिसमें 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है।  इस विषय पर स्थानीय निवासी रामेश्वर उसेंडी ने बताया कि ग्राम खलेमुरवेंड में बीते कुछ दिनों से लोगों द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही थी। जिसे देखते हुए मैंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिसेन से सम्पर्क कर के गांव में कोरोना जांच शिविर लगाने का आग्रह किया था। परिणामस्वरूप आज हमारे गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाकार लोगों की कोरोना जांच की गई। इस दौरान रैपिड एंटीजेन किट से 123 लोगो की जांच में 16 लोगों की रिपोर्ट ...

कलेक्टर और एसपी ने किया रोटरी रसोई का विधिवत शुभारंभ

Image
कलेक्टर और एसपी ने किया रोटरी रसोई का विधिवत शुभारंभ हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 28अप्रैल 2021/ रोटरी क्लब द्वारा संचालित रोटरी रसोई का विधिवत शुरुआत किया गया। जिले के कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा एवं सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह की उपस्थिति में इस रसोई की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम फ़ीता काटकर रसोई का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात स्वंय कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भोजन के पैकेट तैयार कर वाहनों में रखकर उसे हरी झंडी  दिखाकर  रवाना किया गया। रोटरी के द्वारा हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से रोजाना दोनो टाइम मिलाकर करीब अभी 400 थाली वितरण किया जा रहा। ज्ञात हो कि डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भी  रोटरी एवं बी. एम. सोमानी चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से रोजाना 300 थाली  निःशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है । कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा रसोई का निरीक्षण कर कार्य प्रणाली को समझा। कलेक्टर द्वारा रोटरी रसोई की सराहना करते हुए हर तरह के सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया। इस मौके पर क्लब ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को  सदस्य हेतु निवेदन किया जिसे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सहर्ष स्वीका...

कलेक्टर और एसपी ने किया रोटरी रसोई का विधिवत शुभारंभ

Image
कलेक्टर और एसपी ने किया रोटरी रसोई का विधिवत शुभारंभ हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 28अप्रैल 2021/ रोटरी क्लब द्वारा संचालित रोटरी रसोई का विधिवत शुरुआत किया गया। जिले के कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा एवं सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह की उपस्थिति में इस रसोई की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम फ़ीता काटकर रसोई का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात स्वंय कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भोजन के पैकेट तैयार कर वाहनों में रखकर उसे हरी झंडी  दिखाकर  रवाना किया गया। रोटरी के द्वारा हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से रोजाना दोनो टाइम मिलाकर करीब अभी 400 थाली वितरण किया जा रहा। ज्ञात हो कि डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भी  रोटरी एवं बी. एम. सोमानी चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से रोजाना 300 थाली  निःशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है । कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा रसोई का निरीक्षण कर कार्य प्रणाली को समझा। कलेक्टर द्वारा रोटरी रसोई की सराहना करते हुए हर तरह के सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया। इस मौके पर क्लब ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को  सदस्य हेतु निवेदन किया जिसे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सहर्ष स्वीका...

विवाह कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्य को 5 मई तक किया गया प्रतिबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर टायर दुकानों को खोलने मिली अनुमति

Image
विवाह कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्य को 5 मई तक किया गया प्रतिबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर टायर दुकानों को खोलने मिली अनुमति हिंदुस्तान समाचार कोण्डागांव, 28 अप्रैल 2021/कोण्डागांव, 28 अप्रैल 2021ध्जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संपूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के पश्चात लगातार विवाह कार्यक्रमों एवं शासकीय तथा निजी निर्माण कार्यों में कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग के उल्लंघन के संबंध में शिकायतें मिल रही थी। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई चर्चा के पश्चात कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा आदेश जारी कर जिले में शासकीय एवं निजी निर्माण कार्य जिनकी पूर्व में जारी आदेशों के अनुसार अनुमति प्रदान की गई थी, उन्हें 5 मई तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही यह पाया गया था कि अक्सर शादियों में कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है एवं इन स्थानों पर भीड़ जमा हो रही है। ऐसे में प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाते हुए विवाह कार्यक्रमों को सशर्त प्रदान की गई अनुमतिय...

कोरोना पीड़ित पत्रकारों का हो समुचित उपचार- एस करीमुद्दीन

Image
कोरोना पीड़ित पत्रकारों का हो समुचित उपचार- एस करीमुद्दीन हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर- बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष एस करीमुद्दीन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि बस्तर संभाग के पत्रकारों का समुचित उपचार उपलब्ध कराने की पहल करें तथा इस महामारी की चपेट में आए मृत पत्रकारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए.करीमुद्दीन ने मुख्यमंत्री से कहा है कि राज्य में आपदा से जूझते कई पत्रकार साथी का असमय निधन हो गया है.उनके बेसहारा परिवार का सहारा छत्तीसगढ़ सरकार है.अतः इनके परिवार को विशेष संवेदनशीलता के साथ आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए. बस्तर संभाग में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी कोरोना कॉल में कर्तव्य निर्वहन करते हुए संक्रमित हो चुके हैं और लगातार संक्रमित हो भी रहे हैं.इनका  त्वरित और समुचित उपचार भी होनी चाहिए.यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है राज्य के कई पत्रकार अस्पताल में जगह-जगह ना मिलने तथा रेमड़ेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में दम तोड़ चुके हैं.पत्रकारों को इस त्रासद स्थिति से बचाने मेडिकल अफसरों को स्पष्ट निर्देश देने का भी अनुरोध संघ...

जगदीश भैया की दुकान के संस्थापक जगदीश राठी का निधन से केशकाल नगर शोकाकुल

Image
जगदीश भैया की दुकान के संस्थापक जगदीश राठी का निधन से केशकाल नगर शोकाकुल हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल@  नगर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी एवं जगदीश भैया की दुकान के संस्था संचालक श्री जगदीश राठी जी पिता स्वर्गीय श्री दामोदर दास जी राठी उम्र 68 वर्ष की दिनांक 27 अप्रैल 2021 की रात्रि करीब 2:00 बजे अपने निवास स्थान केशकाल में हृदय घात से आकस्मिक निधन हुआ है इस घटना की खबर केशकाल नगर में आग की तरह फैलने पर घटना दिन रात्रि से उनके निवास में बंधु मित्रों एवं नगर के प्रतिष्ठित लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे तथा उनकी अंतिम संस्कार दिनांक 28 अप्रैल 2021 को केशकाल में किया गया है नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी स्वर्गीय जगदीश राठी जी का आकस्मिक निधन से संपूर्ण केसकाल  नगर में शोक की लहर है  इनके आत्मा शांति के लिए नगर वासी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पीड़ित परिवार जनों को इस दुखद घटना में संभलने के लिए शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की तथा नगर वासियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कि है

बस्तर सांसद के कोरोना भगाओ अभियान में दिखा अलग अंदाज खुद गाड़ी ड्राइव. कर पहुंचे सुधापाल मेडिकल कैंप, सब्जियों और राशन से पहुंचाई राहत

Image
बस्तर सांसद के कोरोना भगाओ अभियान में दिखा अलग अंदाज खुद  गाड़ी ड्राइव. कर पहुंचे सुधापाल मेडिकल कैंप, सब्जियों और राशन से पहुंचाई राहत हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर. बस्तर सांसद दीपक बैज इन दिनों बस्तर से वैश्विक महामारी कोविड-19 को मुक्त करने को लेकर संकल्पित नजर आ रहे हैं इसी संकल्प के तहत सांसद महोदय लगातार स्वयं तथा अपने टीम के माध्यम से कोरोना से प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं सांसद महोदय अपने कोरोना भगाओ अभियान के तहत सांसद जी बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुधापाल पहुंचे ज्ञात हो कि पिछले दिनों ग्राम सुधापाल में सामुदायिक संक्रमण से कोरोना फैला हुआ था। जिसमे लगभग 4 लोगो की मृत्यु हो चुकी है और लगभग 47 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित है। उस सामुदायिक संक्रमण से अन्य ग्रामों में भी कोरोना फैला है इसको नियंत्रण करने हेतु शासन प्रशासन लगातार कार्य कर रही है। उसी के तहत आज बस्तर_साँसद_दीपक_बैज व विधायक चन्दन कश्यप एवँ जिला प्रशासन के अधिकारी एस.डी.एम,सी.ई.ओ,बी.एम.ओ. ने मिल कर ग्राम सुधापाल में मेडिकल केम्प लगाया जिससे कि सत प्रतिशत ग्रामीणों का परीक्षण...

विश्रामपुरी में कृष्णा हार्डवेयर को 5000 रूपयों का लगाया गया जुर्माना

Image
विश्रामपुरी में कृष्णा हार्डवेयर को 5000 रूपयों का लगाया गया जुर्माना हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कोण्डागांव 26 अप्रैल 2021/ जिले में 20 अप्रैल से लागू लॉकडाउन के बाद लगातार प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना किए जाने पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत विगत रविवार को तहसीलदार आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग के दल को कृष्णा हार्डवेयर दुकान के संचालक  के द्वारा दुकान खोल कर सामान विक्रय करने की शिकायत प्राप्त हुई। जिसपर दल द्वारा दुकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए दुकान संचालक को सामग्री विक्रय करते पाया। जिस पर दल द्वारा कार्यवाही करते हुए दुकान संचालक पर 5000 रुपयों का जुर्माना लगाने के साथ ही दुकान संचालक को मास्क लगाने एवं घर पर रहने की समझाइश दी गई एवं चेतावनी दी गई कि दोबारा लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जावेगी।

कोरोना के किसी भी दवा की न हो कालाबाजारी मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक में कलेक्टर ने दी चेतावनी

Image
कोरोना के किसी भी दवा की न हो कालाबाजारी मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक में कलेक्टर ने दी चेतावनी हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 27 अप्रैल 2021/कलेक्टर  रजत बंसल ने कोरोना के इलाज के साथ ही अन्य सभी जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने तथा किसी भी दवा की कालाबाजारी करते हुए पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।  कलेक्टर श्री बंसल ने आज जिला कार्यालय में मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक ली, जिसमे उन्होंने स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी कि दवाइयों की जमाखोरी या अधिक दाम पर बेचने की शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मेडिकल स्टोर में उपलब्ध सभी दवाइयों के स्टॉक की जानकारी अद्यतन रखने के साथ ही उसे खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को समय-समय पर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने रेमदेसिविर जैसी दवाइयों के विक्रय के लिए डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन को अनिवार्य बताते हुए नियम का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। बस्तर संभाग मुख्यालय होने के कारण आसपास के अन्य जिलों में दवा की आपूर्ति करने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों को अनुमति पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए गए। ...

संसदीय सचिव एवं विधायक ने इस संकटकाल में शहर का स्थिति का जायजा लिया ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना और उनकी कामों की प्रशंसा की

Image
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने आज इस संकटकाल में शहर की स्थिति का जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नगर के चौक चौराहों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से उनका हाल चाल पूछा और उनके कामों की प्रशंसा की। ऐसे काल में आपके जज़्बे की दाद देनी होगी,तपती धूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विधायक ने उनकी तक़लीफ़ को करीब से समझने स्वयं भी बिना किसी अतिरिक्त सुविधाओं के नगर भ्रमण पर निकले उनका मानना था कि जब देश के जवान ऐसी विषम परिस्थितियों में अपना सर्वत्र दे रहे हैं तो मैं क्यों नही मैं भी जनता का सेवक हू।   जैन ने इस दौरान इन कर्मियों को अपने हाथों से शीतल पेय व आयुष प्रतिरोधक काढ़ा वितरित किया साथ ही उन्होंने परिवार के सदस्यों की कुशलता भी पूछी,जवान बड़ी आत्मीयता से विधायक महोदय के साथ अपने सुख दुख बांट रहे थे उन्होंने श्री जैन को अपनी कर्मठता का भरोसा भी दिलाया। इसी क्रम में रेखचंद जैन वेक्सीनेशन केंद्रों में भी पहुंचकर उन केंद्रों की व्यवस्था देखी और ज़रूरी निर्देश दिए,पानी वगैरह की समुचित व्यवस्था, प्रसाधन, प्राथमिक उपचार की उपलब्...

विधानसभा के लोकप्रिय संघर्षशील विधायक सन्तराम नेताम ने कोरोना संक्रमण के इलाज हेतु आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीनदयाल मण्डावी को 111000 - 00 का चेक मुख्य मंत्री सहायता कोष में जमा

Image
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल - केशकाल विधानसभा के लोकप्रिय संघर्षशील विधायक सन्तराम नेताम ने कोरोना संक्रमण के इलाज हेतु आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीनदयाल मण्डावी को 111000 - 00 का चेक मुख्य मंत्री सहायता कोष में जमा कराय  उपलब्ध करवाया विदित हो कि विधायक सन्तराम नेताम लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में भृमण कर ग्रामीण अंचल में लोगो को कोरोना संक्रमण के बीच घरो में ही रहने की अपील करते नज़र आ रहे वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच जायजा ले रहे है इसके साथ ही उन्होंने केशकाल 100 सीटर कोविड केयर सेंटर , विश्रामपुरी में 50 सीटर , व फरसगांव में 300 बेड वाले कोविड केयर सेंटर का आज सुभारम्भ किया है जहां मरीजो को बेहतर उपचार मिल सके। इस बीच विधायक सन्त राम नेताम ने अपने निधि से 3 ब्लाक हेतु 50 लाख की राशि प्रभारी मंत्री को कोविड 19 में खर्च करने की मांग भी है विधायक सन्त राम नेताम से बात करने पर उन्होंने बताया कि कोरोना का दूसरा चरण खतरनाक इस्टर पर है पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार ग्रामीण अंचल में लोग संक्रमित हो रहे  एसे में संक्रमण से बचने घरो में ही रहने की अपील की है उसके साथ ही विभि...

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला की निधन से पार्टी को अपुर्णीय क्षति - संतराम नेताम

Image
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला की निधन से पार्टी को अपुर्णीय क्षति - संतराम नेताम हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी एवं पूर्व सांसद तथा कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री  करुणा शुक्ला जी की 70वर्ष की आयु में रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर में ईलाज के दौरान आकस्मिक निधन की खबर से श्री संतराम नेताम विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर  करुणा शुक्ला जी का निधन विकास प्राधिकरण ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये जानकारी दी है, कि राजनैतिक जीवन में स्वच्छ छवी एवं समर्पित व्यक्ति कांग्रेस नेत्री कमला शुक्ला की आकस्मिक निधन पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिये पार्टी कार्यकर्ता द्वारा आश्रपुरित श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये ईश्वर से प्रार्थना करते है, कि ईश्वर उनके पिडित परिवारजनों को इस दुःखद घडी को सहन करने का शक्ति प्रदान करें।

बस्तर की बेटियों के लिए बस्तर सांसद दीपक बैज का सफल प्रयास मुसीबत में फंसी बेटियों को घर तक पहुंचा कर निभाया वचन

Image
बस्तर की बेटियों के लिए बस्तर सांसद दीपक बैज का सफल प्रयास मुसीबत में फंसी बेटियों को घर तक पहुंचा कर  निभाया वचन हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर क्षेत्र के अलग-अलग छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए हमेशा प्रयासरत रहने वाले बस्तर सांसद ने इस बार बस्तर संभाग के जिलों से बाहर जाकर पढ़ाई कर रहे छात्राओं की मदद की है कोंडागांव सुकमा व बस्तर जिले के लगभग 21 छात्राएं राजनांदगांव में नर्सिंग कोर्स का ट्रेनिंग कर रही थी लेकिन वर्तमान परिस्थिति में लॉक डाउन होने के बाद छात्रावास में छुट्टी दे दी गई जिस से छात्राओं को आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। छात्राओं ने बस्तर सांसद दीपक बैज से फोन के माध्यम से संपर्क करने के बाद अपनी परेशानी बताई जिसके बाद बस्तर सांसद ने जिला प्रशासन को तत्काल फोन के माध्यम से मदद करने को कहा। आज उक्त सभी छात्राएं सकुशल जगदलपुर पहुंचे जिनसे मिलने बस्तर साँसद खुद मौजूद रहे। सभी छात्राओं ने बस्तर सांसद दीपक बैज व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद किया।और कहा कि आपके प्रयास से हम सकुशल अपने घर तक पहुँचे साथ ही साँसद जी के द्वारा अपने फॉलो वाहन में बैठा कर छात...

कोरोना काल में भी स्वच्छता कर्मी प्रतिदिन कर रहे डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन

Image
कोरोना काल में भी स्वच्छता कर्मी प्रतिदिन कर रहे डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कोरोना के खिलाफ जंग में निगम के कर्मचारी दे रहे महत्वपूर्ण योगदान हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 26 अप्रैल 2021/ कोरोना के संक्रमण से जहाँ पूरा विश्व भयभीत है, वहीं इस विपदा की घड़ी में स्वच्छता कर्मियों ने अपना दायित्व पूरी निष्ठा के साथ निभाकर नगर को आपदा से बचाने के कार्य मे जी जान से जुटी हुई हैं। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लगाए गए  लॉकडाउन में सब अपने घरों में घिर गए है परंतु ऐसे समय में नगर की सफाई का दायित्व स्वच्छता कर्मियों ने बखूबी निभाया है ।वे सामान्य दिनों के समान लॉक डाऊन की अवधि में भी अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित हो कर प्रतिदिन नागरिकों के घर-घर दस्तक दे रही हैं और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर कर रही हैं। इसके साथ ही सड़कों की साफ-सफाई और घरों से उठाए गए कचरे के प्रबंधन के कार्य को भी अंजाम दे रही हैं। पूरे शहर की साफ-सफाई के लिए प्रतिबद्ध होकर वे कोविड-19 की इस विषम परिस्थितियों में समर्पित भाव से अपनी सेवाएं दे रही हैं। जगदलपुर नगर निगम अंतर्गत 48 वार्डों में 663 स्वच्छता कर्मियों द्वारा जगदलपुर शहर...

अब जीतेगा बस्तर कोरोना से जंग... क्योंकि बस्तर सांसद दीपक बैज खड़े हैं आपके संग...

Image
अब जीतेगा बस्तर कोरोना से जंग.. . क्योंकि बस्तर सांसद दीपक बैज खड़े हैं आपके संग... हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... बस्तर संभाग के  लगभग सभी जिले  इन दिनों वैश्विक  महामारी  कोविड-19 से जंग लड़ रहे हैं क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों से  स्वास्थ्य सेवाओं  को सुधारने की  खबरें लगातार आ रही है  इसी बीच  बस्तर क्षेत्र से  हमेशा सक्रिय रहने वाले  बस्तर सांसद दीपक बैज ने लोगों की मदद करने की अभिनव पहल की है उन्होंने मदद का एक बड़ा आश्वासन देते हुए अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं और लगातार लोगों की मदद करने सक्रिय हो चुके हैं सांसद महोदय लगातार अस्पतालों का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं इसके अलावा बस्तर सांसद मरीजों को हो रही परेशानियों से भी रूबरू हो रहे हैं और यथासंभव अपने स्तर पर प्रयास करने की बात भी सांसद महोदय द्वारा कही गई है बस्तर साँसद दीपक बैज के द्वारा लगातार डिमरापाल स्थित कोविड अस्पताल के व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। बस्तर जिले के युवा सांसद दीपक बैज के द्वारा कोरोनाकाल में आम जनो के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण सोशल मीडिया के माध...

कलेक्टर ने किया एनएमडीसी के निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन

Image
कलेक्टर ने किया एनएमडीसी के निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 26 अप्रैल 2021/कलेक्टर  रजत बंसल ने आज नगरनार स्थित एनएमडीसी के लौह एवं इस्पात संयंत्र में निर्माणाधीन ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र का अवलोकन किया। उन्होंने इस ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए,जिससे यहां निर्मित ऑक्सीजन का उपयोग आवश्यकता पड़ने पर शासकीय मेडिकल कॉलेज सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी लोगों के प्राणों की रक्षा के लिए की जा सके।इसके लिए जिला प्रशासन और एनएमडीसी द्वारा बेहतर कार्ययोजना के तहत कार्य करने के सम्बंध में चर्चा किया गया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुरुचि सिंह, एसडीएम जीआर मरकाम, एनएमडीसी नगरनार के अधिकारीगण उपस्थित रहे। एनएमडीसी द्वारा 200 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जाने पर कलेक्टर ने जताया आभार कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा बस्तर जिला प्रशासन को 200 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किये जाने पर कलेक्टर  बंसल ने एनएमडीसी प्रबंधन के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का इस प्रकोप ने बहुत ही घातक रूप दिखाया है और मरी...

कोरोना की जांच के बाद ही दें जिले में प्रवेश कोविड टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

Image
कोरोना की जांच के बाद ही दें जिले में प्रवेश कोविड टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 25 अप्रैल 2021/ कलेक्टर  रजत बंसल ने कोरोना की जांच के बाद ही बस्तर जिले में प्रवेश के निर्देश दिए हैं। जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में उन्होंने  यह भी कहा कि बाहर से आने वालों को नियमानुसार होम आइसोलेशन में रहना अनिवार्य है। कलेक्टर ने बताया कि बस्तर जिले को अब 6 मई को सुबह 6 बजे तक  तक कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। इस दौरान लोगों की आवाजाही पर सख्ती से पाबंदी लगाई जाए। उन्होंने इस दौरान किराना सामग्री, फल-सब्जी दूध  एवं मांस-मछली की बिक्री के लिए दी गई छूट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया इन आवश्यक सामग्री की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से की जा सकेगी। किसी भी परिस्थिति में दुकानें नहीं खोली जाएंगी। दुकानें खुली पाई जाने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।  उन्होंने कहा कि शासन द्वारा उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन की आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। इन दुकानों में एक समय मे  लोगों की कम से कम उपस्थिति सुन...