मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की एक मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjaVpBM_M-5BjTb5izTMGu6kFhyeFICrhqUPnNf7HEcUl4yJxCNmeR_n-f3Bka-DdrP6ZqhVzjhOHFJbxcOfpGIqZVYIVnAp1fISHD74bS5Az2kMjxjrPptB7yroARt8Rgvw1jNjefDOg4/s1600/IMG-20210430-WA0033.jpg)
मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की एक मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को टीकाकरण में सर्वोच्च प्राथमिकता अंत्योदय वर्ग के हितग्राहियों को टीकाकरण केंद्र में ले जाना होगा राशन कार्ड हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 30 अप्रैल 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के तैयारियों की समीक्षा की। उनके साथ इस अवसर परगृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर सहित मंत्रिमंडल के सदस्यगण, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े तबके को प्राथमिकता दी गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अंत्योदय कार्डधारकों को, उसके बाद बीपीएल वर्ग के लोगों को और उसके बाद एपीएल वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण ...