विश्व आदिवासी दिवस पर स्थानीय बोली में लिया गया शपथ*
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
*जिले के विकास में सहभागी बनने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों और विद्यार्थीयों ने लिया शपथ*
*विश्व आदिवासी दिवस पर स्थानीय बोली में लिया गया शपथ*
जगदलपुर 09 अगस्त 2020/ जिला प्रशासन की पहल पर विश्व आदिवासी दिवस पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों और विद्यार्थीयों द्वारा स्थानीय बोली हल्बी, गोंडी में शपथ लिए। इस शपथ में ग्रामीणों ने जिले के प्राकृतिक व सांस्कृतिक धरोहरों को संजोने, आदिवासी भाषा बोली संस्कृति का संरक्षण करने, इंद्रावती नदी का संरक्षण करने, नशा नहीं करने, बच्चों को शिक्षा दिलाने, गाँव की साफ़ सफ़ाई रखने सहित जिले के विकास में सहभाग़ी बनने का शपथ लिया और विद्यार्थीयों ने पढ़ाई करने, सपनों को पूरा करने का जीतोड़ मेहनत करने, नशा नहीं करने सहित बेहतर जीवन के लिए ईमानदारी से प्रयास करने का शपथ लिया गया। जिले के विकासखण्ड मुख्यालय सहित सभी ग्राम पंचायतों में इस प्रकार का शपथ लिया गया। दरभा में सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील भी शपथ कार्यक्रम में शामिल हुई। साथ ही सभी जगहों पर आदिवासी दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Comments
Post a Comment