बस्तर पुलिस द्वारा ’’कोरोना के असली योद्धा’’ विषय पर फोटो प्रतियोगिता का आयोजन*
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
बस्तर पुलिस द्वारा ’’कोरोना के असली योद्धा’’ विषय पर फोटो प्रतियोगिता का आयोजन*
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, श्री सुन्दरराज पी, पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री दीपक कुमार झा के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस बस्तर द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से "Real Heroes of Covid-19" विषय पर जिला स्तरीय फोटो प्रतियोगिता का आयोजन 06 जून 2020 से किया गया था । प्रतियोगिता में बस्तर जिला के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, फोटोग्राफ्स सोशल मिडिया, ई-मेल के माध्यम से प्राप्त हुए, जिसे निर्णायक कमेटी के द्वारा अवलोकन कर सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ्स का चयन किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से श्री सुनील पाण्डे एवं विजय पचैरी, द्वितीय पुरस्कार श्री मोहम्मद एजाज खान एवं तृतीय पुरस्कार श्री सुमीत सेंगर को प्रदाय किया गया। आज दिनांक 07.08.2020 को पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री दीपक झा द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य पान्डे की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कार राशि, मास्क, सेनिटाईजर प्रदाय किया गया एवं समस्त प्रतियोगियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं फलदार पौधों का वितरण किया गया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बस्तर पुलिस सायबर सेल टीम का विषेश योगदान रहा।
Comments
Post a Comment