बोध घाट थाने के दो पदस् आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है पुलिस महक में में मचा हड़कंप
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
बोध घाट थाने के दो पदस् आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है पुलिस महक में में मचा हड़कंप
जगदलपुर शहर के बोदघाट थाने में पदस्थ दो आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि पॉस्को एक्ट के एक आरोपी को जुवे के फड से परपा पुलिस ने पकड़ा था चुकी आरोपी की रिपोर्ट बोदघाट थाने में दर्ज थी इस वजह से उसे बोदघाट थाने के सुपुर्द किया गया आरोपी की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर पुलिस कर्मियों को होम कोरन्टीन में रखा गया था बताया जा रहा है कि अब इन्ही में से 2 पुलिस कर्मी जो बोदघाट थाने में पदस्थ है उनकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। ज्ञात हो शुक्रवार को कोतवाली थाने के 2 पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने की है
Comments
Post a Comment