कलेक्टर श्री बंसल ने जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के प्राधिकृत अधिकारी का पदभार ग्रहण किया
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
जगदलपुर 05 अगस्त 2020/ शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री रजत बंसल को जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक जगदलपुर का प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके परिपालन में बुधवार को श्री बंसल ने बैंक के प्राधिकृत अधिकारी का कार्यभार ग्रहण करते हुए के बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं समस्त अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की।
बैंक के सीईओ द्वारा बताया गया कि संभाग में बैंक की कुल 44 शाखाएं एवं 178 समितियां कार्यरत हैं जिनके माध्यम से कृषकों को कृषि कार्य के लिए केसीसी ऋण-खाद बीज उपलब्ध कराया जाता है। इस वर्ष कृषकों को 394 करोड खरीफ केसीसी ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया था जिसके विरुद्ध 01 लाख 12 हजार 208 कृषकों 407 करोड़ का केसीसी ऋण धान वितरण किया गया है। संभाग में 44268 क्विंटल धान बीज का भी वितरण किया गया है। खाद वितरण का लक्ष्य 64440 मि.टन है अब तक 55045 खाद्य वितरण किया गया है। जो कुल लक्ष्य का 89% है। बैंक में कुल अमानत 950 करोड़ ऋण बकाया 607 करोड़ तथा बैंक की कार्यशील पूंजी 1317 करोड़ है।
साथ ही गोधन न्याय योजना अंतर्गत संभाग में 981 गोठानों के खाते खोले गए हैं जिसमें 10 हजार 952 हितग्राहियों को गोबर विक्रेताओं की राशि रुपए 12 लाख 71 हजार 121 रुपए बुधवार को उनके खाते में जमा की गई है। कलेक्टर द्वारा बैंक के सभी कक्षों, सभागृह का निरीक्षण किया गया तथा सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त कर गोधन न्याय योजना,फसल बीमा तथा सभी कार्यों को लक्ष्य अनुरूप पूर्ण करने एवं संभाग के समस्त किसानों को केसीसी ऋण खाद बीज समय पर उपलब्ध कराने तथा बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बैंक की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर ए खान, विपणन अधिकारी आरबी सिंह मुख्य के पर्यवेक्षक एस ए रजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment