परपा थाने को फिर से सुचारु रुप से चालू किया जा रहा है योद्धा अपनी ड्यूटी पर फिर से तैनात
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
थाना परपा में कुछ दिन पूर्व एक अपराध में गिरफ्तार आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के पश्चात तत्काल थाना को सैनिटाइज कर वरिष्ट अधिकारियों के आदेशानुसर सील किया गया था एवं सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को कोरोना चेकअप कराया गया बाद चेकअप के रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरांत थाना पुन: सुचारू रूप से संचालित करने हेतु थाना के समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों को कोरोना जैसे महामारी से अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए फेस शी, मास्क हैंड ग्लव्स एवं सैनिटाइजर के साथ सुरक्षित तरीके से काम करने की समझाइश एवं हिदायत श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केसलूर तथा थाना प्रभारी परपा के द्वारा दी जाकर पुन: थाना सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment