जिला में 48 घंटा मूसलाधर वर्षा के कई क्षेत्र में मुख्यालय से संपर्क टूटा बारदा नदी बाड में फंसे कई ग्रामीण-बाड़ का पानी उतरने पर गांव लौटे
बस्तर संभाग वीरो राजेश प्रसाद
जिला में 48 घंटा मूसलाधर वर्षा के कई क्षेत्र में मुख्यालय से संपर्क टूटा
बारदा नदी बाड में फंसे कई ग्रामीण-बाड़ का पानी उतरने पर गांव लौटे
केशकाल। जिला कोण्डागांव में लगातार 48घंटे मुसलाधार वर्षा से कई गांव मुख्यालय से से संपर्क टूटने के साथ क्षेत्र के कई नदी नाले में बाड का पानी से प्रभावित होने के चलते आस पास के ग्रामीणों का काफी दिक्कतों का सामना करना पडा साथ ही कई बाड़ का पानी के चलते मुख्यालय से ग्रामीणों का संपर्क टूटा यह जानकारी बाड प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण सूत्रों से लागातार मिल रहा है, एक तरफ क्षेत्र के ग्रामीण कोरोना के कोविड 19 संक्रमण के एवं शासन का कडाई से दिशा निर्देश के चलते पिछले 4-5 माह से त्रस्त रहे ग्रामीणों के सामने कोरोना के मार के साथ 48 घंटा की लगातार चली भारी वर्षा से कई क्षेत्र में बाड का स्थिति होने के साथ मुख्यालय से जनसंपर्क टूटने की जानकारी मिला है। साथ ही जिला कोण्डागांव अंतर्गत लगातार वर्षा मौसम के चलते बादल छाये रहे जिसके तहत सूरज का किरण वर्षा समाप्त होने के बाद दिनांक 22 अगस्त 2020 की प्रातः से ग्रामीणों को देखने को मिला वर्षा बंद होते ही नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों का आवागमन बढने के साथ लगातार हुई वर्षा से क्षेत्र के किसानों के चेहरों में काफी खुशी देखने को मिली केशकाल विधानसभा अंतर्गत फरसगांव विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बडेओडागांव से लगे बारदा नदी में भारी बाड आने के चलते ग्राम कोनकुड एवं आसपास के गांव के करीब 50 संख्या में ग्रामीण बारदा नदी बाड के चलते समीपस्त ग्राम उरन्दाबेडा में रूके रहे तथा बारदा नदी का बाड का पानी उतरने के पश्चात् कोनगुड एवं आसपास के ग्रामीण अपने गांव की ओर प्रस्थान किया गया है। उपरोक्त जानकारी जानकारी उरन्दाबेडा ग्राम पंचायत के उरन्दाबेडा के उपसरंपच एवं किसान भाई शंकर लाल शार्दुल ने अपना मोबाईल संदेश से पत्रकार को जानकारी दी है। इन्होने ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम उरन्दाबेडा से प्राप्त जानकारी के अनुसर ग्राम उरन्दाबेडा के स्टापडेम के उपर नदी का पानी व बाड आ जाने के चलते ग्रामीण जनों को सडक मार्ग पर पानी भर जाने पर ग्रामीणनों को जाने आने की गंभीर समस्या बना हुआ है, साथ ही लगातार हुई मूसलाधर बारिश के चलते नदी नालों से लगा हुआ गांव के कच्छा मकान में रहने वाले कई गरीबों का मकान टूट जाने एवं नदी नाला बाड से आसपास के खेत में पानी भर जाने के चलते धान फसल मंे भी संभावित नुकसान होने का जानकारी ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त हुआ है।
धनोरा एवं ईरागांव मार्ग पर बडेखौली नदी बाड से संपर्क टूटा रहा
केशकाल विकासखण्ड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र धनोरा के ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनोरा से आचलापारा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया हुआ नवीन पुलिया की सेन्ट्रींग नही खोलने पर पुलिया के निचे बहने वाले पानी चोक होने के चलते धनोरा चैक से बाजार जाने वाले मार्ग पर तेज पानी बहाव के चलते नाली नुमा गढ्ढा बनने के साथ धनोरा से ईरागांव मार्ग बडखौली नदी पुलिया के उपर बाड आने के चलते कुछ घंटा के लिये मुख्यालय एवं आवागमन में प्रभावित होने के चलते धनोरा के मिट्टी से बना हुआ कच्च मकान भी दिवाल गिरने की जानकारी ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त हुआ है, बारिश बंद होने के बाद दिनांक 22 अगस्त 2020 प्रातः से सुरज धूप निकलने के चलते ग्रामीणों में व नगर में चहल पहल बढने के साथ ग्रामीणों के चेहरा में खुशी देखा जा रहा है।
Comments
Post a Comment